Sidharth Kiara Wedding: दिल्ली में सिद्धार्थ के घर पर कियारा का हुआ जोरदार स्वागत

0
Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

Sidharth Kiara Wedding: न्यूलीवेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी की शादी तसवीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों की क्यूट फोटोज से फैंस की नजरें नहीं हट रही है. कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. 8 फरवरी को दोनों दिल्ली पहुंच गए है और एक्टर के घर पर उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. कपल ने पैपराजी से भी मुलाकात की.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी पहुंचे दिल्ली

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी दिल्ली पहुंचने के बाद पैपराजी से मिले. इस दौरान कपल रेड आउटफिट में काफी अच्छे लगे. दोनों ट्विनिंग करते दिखे. रेड सलवार सूट, मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा पहने वो किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लगी. सिद्धार्थ ने लाल कुर्ता, सफेद पायजामा, जूतों और शॉल लगाकर रखा था. एक्टर के घर के सामने का एक वीडियो आया है.

कियारा का शानदार स्वागत

सिद्धार्थ के घर पर कियारा का शानदार स्वागत हुआ. वीडियो में ढोल बजते दिख रहे है और इसक थाप पर कपल डांस करते दिख रहे है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, प्यारी जोड़ी को किसी की नजर ना लगे. एक यूजर ने लिखा, ऐसा ही वेलकम होना चाहिए. कई यूजर्स ने इसपर दिल वाला इमोजी बनाया.

कियारा और सिद्धार्थ की शादी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी से तीन प्यारी तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर जो दोनों अभिनेता आमने-सामने बैठे हुए देख सकते हैं और हाथ जोड़े हुए हैं. वे एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर में आपको उनकी शादी की अंगूठियों की झलक देखने को मिल रही है. सिद्धार्थ और कियारा ने वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है” हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments