रणजी के सेमीफाइनल में आग उगल रहा है मयंक अग्रवाल का बल्ला, कर्नाटक के लिए जड़ा दोहरा शतक

0
Ranji Trophy Karnataka vs Saurashtra
Ranji Trophy Karnataka vs Saurashtra

Ranji Trophy Karnataka vs Saurashtra: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का दूसरा सेमीफाइनल मैच सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम 8 विकेट पर 355 रन बना चुकी है. कर्नाटक के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक बनाया.

मयंक अग्रवाल का शानदार दोहरा शतक

कर्नाटक के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल 370 गेंदों पर 202 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, मयंक अग्रवाल के साथ विदवत कावेरप्पा 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मंयक अग्रवाल अपनी पारी में 23 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. हालांकि, मयंक अग्रवाल के अलावा ज्यादा कर्नाटक के बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. कर्नाटक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास शरथ ने 153 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े.

ऐसा रहा सौराष्ट्र के गेंदबाजों का हाल

वहीं, सौराष्ट्र के लिए अब तक कुशांग पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. इस गेंदबाज ने 25 ओवर में 97 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा चेतन साकारिया को 2 सफलता मिली. जबकि चिराग जानी और प्रेरक मांकड को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले कर्नाटक की टीम 112 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन मयंक अग्रवाल की शानदार पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक कर्नाटक की टीम 8 विकेट पर 355 रन बना चुकी है. इस वक्त कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल और विदवत कावेरप्पा क्रीज पर हैं. इससे पहले सौराष्ट्र की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments