चंडीगढ़, 8 फरवरी (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के निवासियों को बुनियादी सुविधाएं, साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब सरकार ने अमृतसर शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए विकास कार्यों पर करीब 16 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इंडिया गेट से रेलवे स्टेशन तक जी.टी. रोड की री-कंडीशनिंग और डिवेल्पमैंट के लिए तकरीबन 15 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। इसके अलावा सौन्दर्यीकरण के लिए सीमेंट आधारित पेंट के साथ पुलों की पेंटिंग पर लगभग 48 लाख रुपए ख़र्च किए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि कबीर पार्क एक्स्टेंशन स्कीम में फुटपाथ की मरम्मत और सडक़ सुरक्षा चिह्न एवं विशेष आपूर्ति/निर्माण के लिए क्रमवार 25 लाख रुपए और 49 लाख रुपए ख़र्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सेंटर वर्ज, केर्ब स्टोन, स्ट्रीट लाइट पोल और गैन्ट्री आदि की मरम्मत और पेंटिंग के लिए लगभग 49 लाख रुपए ख़र्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय द्वारा इन कार्यों के लिए दफ़्तरी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अमृतसर शहर की बड़ी आबादी को इन विकास कार्यों का लाभ मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाना मान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाया जाए।