क्रेडिट पॉलिसी के बाद निफ्टी में तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी 17850 के दायरे में घूमता नजर आया। रिलायंस, इंफोसिस ने बाजार में जोश भरा तो वहीं दूसरी तरफ आज बाजार में मिडकैप शेयरों की भी पार्टी जारी रही। हालांकि बैंक निफ्टी में दबाव देखने को मिला। सेक्टर स्पेशिफिक बात करें तो आज के कारोबार में बाजार में आज मेटल, IT शेयरों ने खूब जलवा बिखेरा। यह दोनों इंडेक्स करीब 2 परसेंट ऊपर कारोबार करते नजर आए। JSPL, JSW STEEL, SAIL में 2 परसेंट की तेजी रही। इस बीच एक अहम खबर आई टीसीएस को लेकर। दरअसल TCS ने इस साल की सबसे बड़ी डील की है। कंपनी ने Phoenix Group के साथ पार्टनरशिप को बढ़ाया है। बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कंपनी को 60 पाउंड का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
इधर आज PAYTM के शेयर में 9% की तेजी देखने को मिली। दरअसल जनवरी में कंपनी की लोन ग्रोथ में 29 परसेंट की बढ़त देखने को मिली है। CLSA ने भी कंपनी को Double upgrade कर स्टॉक को 800 रुपये लक्ष्य दिया है जिसके बाद आज इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस बीच डीलिंग रूम्स में भी 2 शेयरों में जोरदार हलचल देखने को मिली ।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से पता लगाकर बताया कि आज डीलिंग रूम्स में एक स्टॉक पर BTST और एक स्टॉक में खरीदारी की राय दी है।
नतीजों से पहले डीलर्स ने ल्यूपिन में BTST की सलाह दी है। आज HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। ओपन इंटरेस्ट में इसमें 9% की बढ़ोतरी हुई है और शेयर में नई खरीदारी देखने को मिल रही है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 785-795 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है।
दूसरे स्टॉक के तौर पर डीलर्स ने जीएनएफसी को चुना है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर पोजिशनल खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि जनवरी सीरीज में नई खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 575-580 रुपये का स्तर हासिल हो सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)