Gadar: अमीषा पटेल से पहले काजोल को ऑफर हुआ था सकीना का किरदार, इस वजह से कई एक्ट्रेसेस ने ठुकराया था रोल

0
Gadar: अमीषा पटेल से पहले काजोल को ऑफर हुआ था सकीना का किरदार, इस वजह से कई एक्ट्रेसेस ने ठुकराया था रोल

सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ आज भी दर्शकों की फेवरेट है. अब जल्द ही फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म रिलीज के समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. हालांकि एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि सकीना का किरदार सबसे पहले काजोल को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

बहाने से अभिनेत्रियों ने छोड़ दी थी फिल्म

अनिल शर्मा ने कहा था कि, वह किसी का नाम नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने किसी न किसी बहाने फिल्म को अस्वीकार कर दिया था. जबकि कुछ ने महसूस किया कि यह बहुत पुराने जमाने की थी. कईयों ने तो सनी देओल को अपने स्टैंडर्ड का नहीं समझा और गदर को मना कर दिया.

कई अभिनेत्री ने स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी

अनिल शर्मा से जब ये पूछा गया कि क्या रोल के लिए काजोल से आपने संपर्क किया था. जिसपर जवाब देते हुए फिल्म निर्माता ने बॉलीवुड बबल को बताया कि “मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, यह सही नहीं है. मीडिया किसी का भी नाम लेने के लिए स्वतंत्र है. लेकिन हमने उस समय की कई शीर्ष अभिनेत्रियों से संपर्क किया. कुछ ने महसूस किया कि हम उनके मानकों पर खरे नहीं उतरे, उन्हें लगा कि सनी देओल ‘साहब’ उनके मानकों तक नहीं थे. उन्हें लगा कि हम ‘ट्रेंडी’ नहीं हैं. उन्होंने स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी.”

विदेश जाकर शूटिंग करना चाहती थी एक्ट्रेस

उन्होंने आगे कहा कि, “हमारी कहानी सुनने वाली कुछ अभिनेत्रियों को लगा कि यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसमें शामिल होना ठीक नहीं है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलेगी. उन दिनों सभी को विदेश जाकर शूटिंग करना पसंद था, इसलिए सभी ने फिल्म को ठूकरा दिया. अनिल शर्मा ने आगे कहा, “शायद यह उनकी गलती नहीं है. कई कलाकार जिन्होंने इस किरदार को ठुकरा दिया था, अब उनके दोस्त हैं और फिल्म नहीं करने पर खेद व्यक्त करते हैं.”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments