Punjab Bomb Threat : पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को उस वक्त अलर्ट पर आना पड़ा, जब गुरदासपुर और मुक्तसर के DC दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक ई-मेल के जरिए दी गई इस धमकी के बाद प्रशासन ने बिना देरी किए दोनों जिलों के DC कार्यालय खाली करवा दिए और पूरे इलाके को सील कर दिया गया।
पहली नजर में मामला बेहद गंभीर माना गया, क्योंकि इससे पहले भी पंजाब के अलग-अलग शहरों में स्कूलों और कोर्ट कॉम्प्लेक्स को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। ऐसे में प्रशासन ने कोई जोखिम नहीं लिया और तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

DC दफ्तर खाली, चारों तरफ कड़ा पहरा
धमकी मिलते ही Punjab Police ने DC ऑफिस परिसरों को पूरी तरह खाली कराया। गुरदासपुर और मुक्तसर में भारी पुलिस बल के साथ बम स्क्वॉड को तैनात किया गया। आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
बम स्क्वॉड और खोजी कुत्तों से जांच
पुलिस ने बम स्क्वॉड और खोजी कुत्तों की मदद से पूरे परिसर की बारीकी से तलाशी ली। हर कमरे, फाइल सेक्शन और पार्किंग एरिया को चेक किया गया ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु को समय रहते पकड़ा जा सके। फिलहाल जांच में किसी बम या विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है।
ISKP के नाम से भेजी गई ई-mail
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह धमकी पाकिस्तानी संगठन ISKP के नाम से भेजी गई ई-mail के जरिए दी गई। हालांकि, अधिकारियों ने अभी इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में औपचारिक बयान दिया जाएगा।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अमृतसर, जालंधर और पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके अलावा लुधियाना समेत कई शहरों में कोर्ट कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाने की चेतावनी दी गई थी। उन सभी मामलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला था, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों को बड़े स्तर पर अलर्ट रहना पड़ा।
आम लोगों पर असर
इन धमकियों का सीधा असर आम नागरिकों और सरकारी कामकाज पर पड़ रहा है। DC दफ्तर खाली होने से जरूरी प्रशासनिक सेवाएं कुछ समय के लिए ठप हो जाती हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही, लगातार मिल रही धमकियों से सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ रही है।
क्या है पृष्ठभूमि
पंजाब पहले से ही संवेदनशील राज्य माना जाता है। हाल के महीनों में बार-बार बम धमकियों के मामलों ने सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती बढ़ा दी है। हर धमकी को गंभीरता से लेना अब प्रशासन की मजबूरी बन चुका है, चाहे बाद में वह फर्जी ही क्यों न निकले।
मुख्य बातें (Key Points)
- गुरदासपुर और मुक्तसर के DC दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी
- ई-mail के जरिए ISKP के नाम से भेजी गई चेतावनी
- DC कार्यालय खाली कराए गए, इलाके सील
- बम स्क्वॉड और खोजी कुत्तों से सघन तलाशी








