Punjab Police Former IG Suicide Attempt: पंजाब के पटियाला से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी (IG) अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उन्होंने यह खौफनाक कदम अपने आवास पर सुरक्षाकर्मी की रिवॉल्वर से उठाया और पेट में गोली मार ली। घटना के पीछे 8.10 करोड़ रुपये के एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड को वजह बताया जा रहा है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने 12 पन्नों के सुसाइड नोट में किया है।
पटियाला में रह रहे रिटायर्ड आईजी अमर सिंह चहल ने यह आत्मघाती कदम अचानक उठाया। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी की रिवॉल्वर ली और खुद को पेट में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पूर्व आईजी को पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
12 पन्नों का सुसाइड नोट और 8.10 करोड़ का फ्रॉड
इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले अमर सिंह चहल ने 12 पन्नों का एक विस्तृत सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस नोट में उन्होंने 8.10 करोड़ रुपये के एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का खुलासा किया है। चहल ने लिखा है कि वे इस ठगी का शिकार होकर गहरे मानसिक तनाव और पीड़ा से गुजर रहे थे।
अपने सुसाइड नोट में चहल ने पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव से मांग की है कि इस ऑनलाइन फ्रॉड मामले की जांच एसआईटी (SIT) या सीबीआई (CBI) से करवाई जाए। साथ ही उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी गुहार लगाई है।
‘IPS ग्रुप’ के नाम पर बिछाया गया जाल
सुसाइड नोट में चहल ने बताया कि वे हाल ही में ‘IPS ग्रुप’ नाम के एक वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। इस ग्रुप में शामिल लोगों ने उन्हें निवेश पर बहुत ज्यादा मुनाफा देने का लालच दिया।
मुनाफे के भरोसे में आकर उन्होंने धीरे-धीरे एक बड़ी रकम निवेश कर दी। जब तक उन्हें समझ आता कि यह पूरा मामला ठगी का है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वे करोड़ों गंवा चुके थे।
रिश्तेदारों का कर्ज और मानसिक तनाव
इस ऑनलाइन फ्रॉड ने पूर्व आईजी को कर्ज के बोझ तले दबा दिया था। उन्होंने नोट में लिखा है कि ठगी गई रकम का एक बड़ा हिस्सा, करीब 7.5 करोड़ रुपये, उन्होंने अपने रिश्तेदारों और करीबी परिचितों से उधार लिया था।
जिन लोगों ने उनकी मदद की थी, अब उनका कर्ज न चुका पाने की मजबूरी ने उन्हें तोड़ कर रख दिया था और वे गहरे डिप्रेशन में चले गए थे।
विश्लेषण: साइबर अपराधियों के हौसले और हाई-प्रोफाइल शिकार
यह घटना एक गंभीर सवाल खड़ा करती है कि जब एक पुलिस महानिरीक्षक (IG) स्तर का पूर्व अधिकारी, जिसने अपना पूरा जीवन कानून लागू करने में बिताया हो, वह भी ऑनलाइन ठगी के इस तरह के जाल में फंस सकता है, तो आम आदमी की क्या बिसात है। ‘IPS ग्रुप’ जैसे नाम का इस्तेमाल करके विश्वास जीतना और फिर करोड़ो की ठगी करना यह दर्शाता है कि साइबर अपराधी कितने शातिर हो चुके हैं और वे हाई-प्रोफाइल लोगों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
बहबल कलां गोलीकांड के आरोपी हैं चहल
गौरतलब है कि पूर्व आईजी अमर सिंह चहल साल 2015 में फरीदकोट में हुए चर्चित बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में भी आरोपी हैं। उस घटना में दो लोगों की मौत हुई थी।
पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने 24 फरवरी 2023 को फरीदकोट कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी जैसे बड़े नामों के साथ पूर्व डीआईजी (उस समय) अमर सिंह चहल का नाम भी शामिल था।
मुख्य बातें (Key Points)
-
पंजाब पुलिस के पूर्व IG अमर सिंह चहल ने पटियाला में खुद को गोली मारी, हालत गंभीर।
-
सुरक्षाकर्मी की रिवॉल्वर से पेट में गोली मारी, 12 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा।
-
सुसाइड नोट में 8.10 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र, ‘IPS ग्रुप’ के नाम पर हुई ठगी।
-
रिश्तेदारों से 7.5 करोड़ उधार लिए थे, कर्ज न चुका पाने के कारण तनाव में थे।
-
चहल 2015 के बहबल कलां गोलीकांड मामले में भी आरोपी हैं।






