नई दिल्ली, 22 दिसंबर (राज) भाजपा शासित एमसीडी ने इस साल दिल्ली में आए डेंगू की संख्या में भी फर्जीवाड़ा किया है। एमसीडी के फर्जीवाड़े का खुलासा खुद भाजपा की केंद्र सरकार ने ही किया है। डेंगू के केस में हुए फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संसद में पूछ गए एक सवाल के जवाब में भाजपा की केंद्र सरकार ने बताया है कि 2025 में दिल्ली में डेंगू के 3,746 केस आए थे, जबकि भाजपा की एमसीडी ने डेंगू के मात्र 1,438 केस बताए थे। क्या सीएम रेखा गुप्ता और निगमायुक्त अश्विनी कुमार दिल्लीवालों को बताएंगे कि एमसीडी के आंकड़ों से केंद्र सरकार का आंकड़ा तीन गुना ज्यादा क्यों है?
सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार और नगर निगम के आंकड़ों में भारी अंतर को उजागर करते हुए कहा कि दिल्ली में 2025 के डेंगू के आंकड़ों में भारी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ। संसद में पूछे गए एक सवाल पर 16 दिसंबर, 2025 को दिए गए आधिकारिक जवाब के अनुसार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिल्ली में डेंगू के 3,746 मामले बताए हैं। इसके विपरीत 13 दिसंबर, 2025 को जारी एक रिपोर्ट में भाजपा शासित एमसीडी ने डेंगू के मात्र 1,438 मामले बताए थे।
आंकड़ों में इस अंतर को रेखांकित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संसद में रखे गए आंकड़े स्थानीय नगर निगम के आंकड़ों से लगभग तीन गुना ज्यादा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा शासित एमसीडी ने केंद्र सरकार के आंकड़ों की तुलना में दोगुनी मौतें बताई हैं। क्या दिल्ली की मुख्यमंत्री और एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार इस पर जवाब देंगे?






