Ladli Behna Yojana News : मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री Vijay Shah ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे सूबे की राजनीति गरमा गई है। रतलाम में एक बैठक के दौरान उन्होंने ‘लाड़ली बहना योजना’ का लाभ ले रही महिलाओं को लेकर चेतावनी भरे लहजे में बात की। मंत्री ने साफ कहा कि सरकार महिलाओं को हर महीने पैसे देती है, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आना ही होगा। अगर वे नहीं आती हैं, तो उनके खिलाफ जांच बैठाई जाएगी और उनका पैसा भी अटक सकता है।
मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत लाखों महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद मिलती है, लेकिन अब इसी मदद को लेकर मंत्री जी ने एक नया फरमान सुना दिया है।
‘पैसा लेते हो तो सम्मान भी करना होगा’
शनिवार को रतलाम जिले में जिला विकास सलाहकार बोर्ड की बैठक हो रही थी। इसी दौरान मंत्री Vijay Shah ने मंच से अधिकारियों से पूछा कि जिले में योजना के तहत कितनी महिलाएं रजिस्टर्ड हैं। जवाब मिला कि संख्या लगभग ढाई लाख है। इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार हर महीने एक महिला को 1500 रुपये दे रही है, यानी करोड़ों रुपये सीधे बहनों के खाते में जा रहे हैं। ऐसे में जब मुख्यमंत्री 2 साल पूरे होने पर आ रहे हैं, तो बहनों का फर्ज बनता है कि वे वहां मौजूद रहें। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर महिलाएं सीएम का सम्मान करने नहीं आतीं, तो यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जांच और भुगतान रोकने की चेतावनी
मंत्री जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा कि जो महिलाएं कार्यक्रम में नहीं दिखेंगी, उनकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के खाते में राशि बढ़ रही है, उनका Verification होगा। अगर आधार लिंक नहीं हुआ या कोई और कमी मिली, तो भुगतान रोका भी जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में कम से कम 500 महिलाओं की उपस्थिति तो हर हाल में होनी ही चाहिए। इस बयान को सीधे तौर पर लाभार्थियों पर दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है।
विपक्ष ने बोला तीखा हमला
इस बयान के सामने आते ही कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने वाली योजना को अब डर और दबाव का हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी योजना है, कोई एहसान नहीं, जिसके बदले महिलाओं को भीड़ बढ़ाने के लिए मजबूर किया जाए। विपक्ष ने ऐसे बयान देने वाले मंत्री को तुरंत पद से हटाने की मांग की है।
पहले भी विवादों में रहे हैं मंत्री
Vijay Shah का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले इसी साल मई में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उस समय भी भारी विरोध हुआ था और मामला High Court से लेकर Supreme Court तक पहुंचा था। उस वक्त भी पार्टी ने उन्हें संयम बरतने की सलाह दी थी, लेकिन लगता है कि मंत्री जी की जुबान पर लगाम नहीं लग पा रही है।
बवाल बढ़ा तो दी सफाई
विवाद बढ़ता देख मंत्री Vijay Shah ने अब अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उनका कहना था कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपात्र महिलाएं भी योजना का लाभ उठा रही हैं। उन्होंने सिर्फ यह कहा था कि जांच के बाद पात्र महिलाओं को ही बढ़ी हुई राशि मिलनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उनके मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
मंत्री Vijay Shah ने लाड़ली बहनों को सीएम के कार्यक्रम में आने का फरमान सुनाया।
-
नहीं आने वाली महिलाओं की जांच कराने और भुगतान रोकने की बात कही।
-
रतलाम में अधिकारियों की बैठक के दौरान यह विवादित बयान दिया गया।
-
कांग्रेस ने इसे महिलाओं को डराने और धमकाने वाला कदम बताया है।






