Delhi Blast NIA Raids in Kashmir दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले की जांच की आंच अब कश्मीर घाटी तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में 10 अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। यह कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट के तार कश्मीर से जुड़े होने के पुख्ता सुराग मिलने के बाद की गई है।
एजेंसी का यह एक्शन दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े फिदायीन नेटवर्क और आतंकी मॉड्यूल की गहन जांच का हिस्सा है। एनआईए की टीमें शोपियां के नादीगाम और पुलवामा के कोयल, चंदगाम, मंगलपुरा व संबोरा गांवों में संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं।
‘मौलवी और डॉक्टरों के घर खंगाल रही एनआईए’
सूत्रों के मुताबिक, आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने मौलवी इरफान अहमद, डॉ. अदील, डॉ. मुजम्मिल और आमिर रशीद के घरों समेत लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की है। शोपियां के नादीगाम में मौलवी इरफान के घर पर भी रेड डाली गई है। एनआईए की टीमें इन ठिकानों से ऐसे सबूतों की तलाश कर रही हैं जो ‘सफेदपोश मॉड्यूल’ और दिल्ली विस्फोट से जुड़े हो सकते हैं।
‘लखनऊ में भी मास्टरमाइंड के घर रेड’
सिर्फ कश्मीर ही नहीं, एनआईए की एक टीम सोमवार सुबह लखनऊ में दिल्ली ब्लास्ट के कथित मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन सईद के घर भी पहुंची। टीम ने शाहीन के घरवालों से पूछताछ की और घर की तलाशी ली। डॉ. शाहीन और उनका भाई डॉ. परवेज पहले से ही एनआईए की हिरासत में हैं। इससे पहले 11 नवंबर को भी एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने शाहीन और एटीएस ने परवेज के घर पर छापेमारी की थी।
जानें पूरा मामला
10 नवंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला क्षेत्र के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। इस ब्लास्ट ने पूरे देश को दहला दिया था और इसकी तस्वीरें रूह कंपा देने वाली थीं। एनआईए अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जांच का दायरा लगातार बढ़ा रही है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट केस में कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में 10 जगहों पर छापेमारी की।
-
यह कार्रवाई फिदायीन नेटवर्क और आतंकी मॉड्यूल की जांच का हिस्सा है।
-
लखनऊ में ब्लास्ट के कथित मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर पर भी एनआईए ने रेड डाली।
-
10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके में 10 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
-
एनआईए इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।






