Cyclone Didwaha Update: अभी देश को ‘सेनियार’ तूफान से पूरी तरह राहत भी नहीं मिली थी कि एक और प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दे दी है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘दिदवाहा’ ने श्रीलंका में भीषण तबाही मचाने के बाद अब भारत का रुख कर लिया है, जिससे तटीय इलाकों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
श्रीलंका में इस तूफान ने कहर बरपाया है, जहां अब तक 46 लोगों की जिंदगी छिन चुकी है और 23 लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह भयानक चक्रवात अब धीरे-धीरे भारतीय तटों की तरफ बढ़ रहा है, जो भारत के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
श्रीलंका में इमरजेंसी, हजारों लोग बेघर
इस चक्रवाती तूफान के कारण श्रीलंका में पिछले 24 घंटों में 300 मिलीमीटर से ज्यादा की मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। इस भीषण बारिश ने कई इलाकों में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है। देश के पूर्वी और मध्य क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
हालात की गंभीरता को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर (DMC) ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। तबाही का आलम यह है कि 43,991 लोगों को अपने घर छोड़कर स्कूलों और दूसरे पब्लिक शेल्टरों में शरण लेनी पड़ी है।
रेस्क्यू में मुश्किलें और ठप पड़ा जनजीवन
तूफान के चलते श्रीलंका में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ट्रेनों की सर्विस रोक दी गई है। यहां तक कि कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज को भी भारी बारिश की वजह से ट्रेडिंग जल्दी रोकनी पड़ी।
डीएमसी में इमरजेंसी ऑपरेशन डायरेक्टर ब्रिगेडियर धर्म विक्रमा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें ब्लॉक हो चुकी हैं। इस कारण कुछ गांवों तक पहुंचना और सभी लोगों को सुरक्षित निकालना बेहद मुश्किल हो रहा है।
भारत के इन राज्यों में बढ़ा खतरा
श्रीलंका को तहस-नहस करने के बाद बंगाल की खाड़ी में बना यह खतरनाक तूफान अब भारत की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने इसे लेकर प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटों में तूफान के आगे बढ़ने के साथ इसके और तेज होने की आशंका है।
चक्रवात का रुख उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के तटों की ओर है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि इन इलाकों में 30 नवंबर तक मौसम बेहद खराब रह सकता है। खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों में मछुआरों को सतर्क कर दिया गया है।
फ्लाइट्स हुईं डायवर्ट
तूफान का असर अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर भी पड़ा है। कोलंबो के बंदरनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मस्कट, दुबई, नई दिल्ली और बैंकॉक समेत छह फ्लाइट्स को पहले ही री-डायवर्ट कर दिया गया था।
क्या है पृष्ठभूमि
यह नया तूफानी संकट ऐसे समय में सामने आया है जब देश अभी पूरी तरह से ‘सेनियार’ तूफान के प्रभाव से उबरा भी नहीं था। एक के बाद एक आ रहे इन चक्रवातों ने तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
साइक्लोन ‘दिदवाहा’ ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है, 46 लोगों की मौत और 23 लापता।
श्रीलंका में 300 मिमी से ज्यादा बारिश और लैंडस्लाइड के बाद इमरजेंसी घोषित, करीब 44 हजार लोग शेल्टर में।
तूफान अब भारत की ओर बढ़ रहा है; तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलर्ट जारी।
मौसम विभाग ने 30 नवंबर तक मौसम बेहद खराब रहने की चेतावनी दी है, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है।








