Bihar New Cabinet Formula Nitish Kumar : बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच, कैबिनेट के फॉर्मूले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसका खुलासा एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया है।
नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इस बार कैबिनेट का फॉर्मूला 2020 से अलग होगा।
’16-14-3-1 का नया फॉर्मूला’
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान के मुताबिक, इस बार कैबिनेट का फॉर्मूला 16-14-3-1 का हो सकता है। इसका मतलब है कि बिहार के नए मंत्रिमंडल में 35 से ज्यादा मंत्री शामिल हो सकते हैं, जो एक “हैवी कैबिनेट” होगा।
हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि 16 मंत्री बीजेपी के होंगे या 14 जेडीयू के, लेकिन इस बार “बड़े और छोटे भाई” की भूमिका को खत्म कर दोनों प्रमुख दलों को बराबर का दर्जा दिए जाने की चर्चा है।
‘JDU क्यों मानेगी कम मंत्री?’
2020 में जेडीयू 43 विधायकों के साथ तीसरे नंबर की पार्टी थी, तब उन्हें कैबिनेट में कॉम्प्रोमाइज करना पड़ा था और उनके 12-13 मंत्री ही बने थे।
लेकिन इस बार जेडीयू 80 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि जेडीयू इस ऐतिहासिक जीत के बाद कैबिनेट में कम मंत्री पद क्यों चाहेगी?
‘सहयोगी दलों के मंत्री भी लगभग तय’
एनडीए के अन्य सहयोगी दलों (हम और आरएलएम) के लिए फॉर्मूला लगभग साफ है।
-
हम: जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ से उनके बेटे संतोष कुमार सुमन का एक बार फिर मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
-
आरएलएम: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के कोटे से उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा मंत्री बन सकती हैं, जिन्होंने इस बार विधानसभा चुनाव जीता है।
-
लोजपा (रामविलास): चिराग पासवान की पार्टी से तीन विधायक मंत्री बनने की रेस में हैं, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, उल्लास पांडे और संजय पासवान का नाम सामने आ रहा है।
‘BJP कोटे से कौन? कल दिल्ली में बैठक’
बीजेपी के कोटे से मंत्री कौन बनेंगे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक दलों की बैठक है। इस बैठक में शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात के बाद ही मंत्रियों के नाम का खाका तैयार होगा।
जहां तक डिप्टी सीएम का सवाल है, पिछली बार की तरह सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ही यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। हालांकि, ऐसी भी चर्चा है कि विजय सिन्हा को वापस विधानसभा स्पीकर बनाया जा सकता है और जेडीयू कोटे से किसी एक नेता को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है, ताकि कैबिनेट में संतुलन बना रहे।
‘नीतीश सौंप चुके हैं इस्तीफा’
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है, उससे पहले नई सरकार का गठन होना है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा।
-
जीतन राम मांझी के मुताबिक, कैबिनेट में 35 से ज्यादा मंत्री हो सकते हैं, जिसमें 16-14-3-1 का फॉर्मूला संभव है।
-
BJP और JDU के बीच ‘बराबर’ मंत्री पद को लेकर चर्चा जारी है, पिछली बार की तरह JDU कम मंत्री पद पर राजी नहीं होगी।
-
‘हम’ से संतोष सुमन और ‘आरएलएम’ से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का मंत्री बनना लगभग तय है।






