नई दिल्ली, 15 नवंबर (राज कुमार) आम आदमी पार्टी ने देश की राजधानी दिल्ली के बाद शुक्रवार को देर रात श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन में हुए बम धमाके को लेकर केंद्र सरकार और उसकी सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता पर सवाल खड़ा किया है। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता व पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने लगातार हो रहे बम धमाकों को लेकर गहरी चिंता जताई है और इसके लिए सरकार खुफिया तंत्रों की भारी लापरवाही और बुरी व्यवस्थाओं को जिम्मेदार बताया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बाद अब श्रीनगर में बम धमाका हो गया। आखिर सरकार और सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही हैं? सरकार को बताना चाहिए कि देश की सुरक्षा के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कैसे और क्यों होने दिया जा रहा है?
शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि देर रात श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन में हुए बम धमाके की ख़बर बेहद दुखद और चिंता बढ़ाने वाली है। कई बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हैं। परमात्मा शहीदों के परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। लेकिन सरकार से ये सवाल ज़रूरी है। आखिर देश में ये हो क्या रहा है?दिल्ली धमाके की गूंज अभी थमी भी नहीं थी और देश फिर एक धमाके से दहल गया। सरकार, सुरक्षा एजेंसियां, खुफ़िया तंत्र और गृह मंत्री आखिर क्या कर रहे हैं? देश की सुरक्षा के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कैसे और क्यों होने दिया जा रहा है? देश जवाब चाहता है।
वहीं, “आप” वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि अभी देश पहलगाम की पीड़ा से उभरा भी नहीं था कि पहले दिल्ली और फिर शुक्रवार को देर रात श्रीनगर पुलिस स्टेशन में हुए धमाकों ने एक बार फिर पूरे देश में डर का माहौल बना दिया है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि ‘कथित सुरक्षित भारत’ का नारा देने वाली सरकार अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश की सुरक्षा में बुरी तरह विफल हो रही है। आख़िर देश के गृह मंत्री जी क्या कर रहे हैं? ये कोई सामान्य चूक नहीं, बल्कि सुरक्षा तंत्र में भारी लापरवाही और बुरी व्यवस्थाओं का परिणाम है। शुक्रवार को इस हमले में हमारे बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हुए और कई घायल हुए। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले में घायल सभी वीर जल्द स्वस्थ हों।
वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने एक्स पर कहा कि देश की सुरक्षा कर पाने में नाकाम गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा। लेकिन भाजपा में नैतिकता बची ही कहां है? उधर, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि शुक्रवार को देर रात श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन में हुआ बम धमाका बेहद दुखद, पीड़ादायक और अत्यंत चिंताजनक है। इस कायराना हमले में हमारे कई बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई जवान घायल हैं। परमात्मा शहीदों के परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे और घायल जवानों को जल्द स्वास्थ्य करे। मैं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।






