DIG Bhullar Case : पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का 5 दिन का सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार (11 नवंबर) को उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। इस हाई-प्रोफाइल रिश्वत केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो गई है, जो 50 संदिग्ध IAS और IPS अफसरों की बेनामी संपत्तियों की जांच करेगी।
भुल्लर को न्यायिक हिरासत, CBI बोली- सहयोग नहीं कर रहे
डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। अगली सुनवाई में भुल्लर की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि डीआईजी भुल्लर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सवालों का सही से जवाब नहीं दे रहे हैं।
50 अफसर रडार पर, ED ने CBI से मांगे दस्तावेज
इस बीच, मामले में अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) की भी एंट्री हो गई है। ED की टीम मंगलवार को सीबीआई ऑफिस पहुंची। ED अब उन IAS और IPS अफसरों का रिकॉर्ड लेगी, जिन पर बेनामी संपत्ति बनाने के आरोप हैं। जांच में अब तक पंजाब के करीब 50 अफसरों के नाम सामने आए हैं, जिनमें कई वर्तमान में फील्ड पर तैनात हैं।
डीआईजी की पूछताछ में 14 अफसरों के नाम
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, डीआईजी भुल्लर ने पूछताछ में खुलासा किया कि पंजाब के कई अफसर पटियाला के प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह के जरिए प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं। इसी पूछताछ में सीबीआई को 14 अफसरों (10 IPS और 4 IAS) के नाम मिले थे। इनमें से 8 IPS अफसर अभी भी फील्ड में अहम पदों पर तैनात हैं।
बिचौलिए के फोन से मिले 50 अफसरों के लिंक
वहीं, बिचौलिए कृष्नु शारदा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से 50 अफसरों के लिंक मिले हैं। सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्नु इन अफसरों के साथ मिलकर न केवल केस की जांच को प्रभावित करता था, बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग, आर्म्स लाइसेंस बनवाने और FIR दर्ज करवाने या रद्द करवाने तक का काम करता था।
सोमवार को जेल भेजा गया बिचौलिया
डीआईजी भुल्लर से पहले, बिचौलिए कृष्नु शारदा को सोमवार को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे भी 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मुख्य बातें (Key Points):
- डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को 5 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
- रिश्वत कांड में ED की एंट्री हो गई है, जो 50 संदिग्ध IAS/IPS अफसरों की बेनामी संपत्ति की जांच करेगी।
- भुल्लर ने 14 अफसरों के नाम उगले, जो प्रॉपर्टी डीलर के जरिए निवेश करते थे।
- बिचौलिए कृष्नु के फोन से 50 अफसरों के लिंक मिले, जो ट्रांसफर-पोस्टिंग और केस मैनेज करने में शामिल थे।






