Shah Rukh Khan King Movie : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) चर्चाओं में है। 2 नवंबर को रिलीज हुए इसके टीजर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अब फिल्म के बजट को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, ‘किंग’ भारत की अब तक की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बन गई है, जिसका बजट 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
‘पठान’ से भी महंगी होगी ‘किंग’
बताया जा रहा है कि 350 करोड़ के इस बजट में अभी प्रमोशन और विज्ञापन का खर्च शामिल नहीं है। इस भारी-भरकम बजट के साथ ‘किंग’ ने शाहरुख की ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ (250 करोड़ बजट) को भी पीछे छोड़ दिया है।
150 करोड़ से 350 करोड़ कैसे पहुंचा बजट?
शुरुआत में ‘किंग’ एक छोटी एक्शन थ्रिलर होने वाली थी, जिसका बजट 150 करोड़ था और सुजॉय घोष इसके डायरेक्टर थे। उस समय शाहरुख का इसमें सिर्फ कैमियो होना था। लेकिन, जब सिद्धार्थ आनंद इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तो उन्होंने शाहरुख के साथ मिलकर पूरी स्क्रिप्ट को नए सिरे से डिजाइन किया। कहानी में विस्तार की गुंजाइश देखते हुए इसे बड़े पैमाने पर बनाने का फैसला हुआ और शाहरुख ने इस नए विजन को तुरंत हरी झंडी दे दी।
फिल्म में होंगे 6 धांसू एक्शन सीन्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कुल 6 बड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे। इनमें से तीन को दुनिया के अलग-अलग देशों में असली लोकेशंस पर शूट किया जाएगा, जबकि बाकी तीन के लिए मुंबई में ही विशाल सेट लगाए जाएंगे। खासकर शाहरुख खान के इंट्रोडक्शन सीन पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, ताकि उनकी एंट्री भव्य लगे।
अभिषेक बच्चन बनेंगे विलेन
फिल्म ‘किंग’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। खास बात यह है कि अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे।
मुख्य बातें (Key Points):
- शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ का बजट 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
- यह भारत की अब तक की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बताई जा रही है।
- फिल्म में 6 बड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे, जिनमें से 3 विदेशों में शूट किए जाएंगे।
- अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे।






