Apple Budget MacBook : सस्ते आईफोन के बाद, ऐपल अब सस्ते मैकबुक लैपटॉप पर काम कर रहा है। यह अगले साल लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस प्रोडक्ट के जरिए क्रोमबुक और बजट विंडोज लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को टारगेट करेगी।
किन यूजर्स पर है नजर?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अगले साल 2026 की पहली छमाही में इस बजट मैकबुक को लॉन्च कर सकता है। इस लैपटॉप को खास तौर पर स्टूडेंट्स, बिजनेसेस और सामान्य यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा।
ऐपल इस सस्ते मैकबुक से उन यूजर्स को टारगेट करेगा, जिन्हें बहुत ज्यादा पावरफुल मशीन की जरूरत नहीं होती। जो लोग ज्यादातर वेब ब्राउजिंग, डॉक्यूमेंट्स पर काम या हल्की-फुल्की एडिटिंग करते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐपल सिर्फ गूगल क्रोमबुक यूजर्स को ही नहीं, बल्कि उन यूजर्स को भी जोड़ना चाहता है, जो iPad की जगह एक लैपटॉप खरीदना पसंद करते हैं।
सस्ते मैकबुक में क्या होगा खास?
कंपनी इस डिवाइस को सबसे सस्ते मैकबुक के तौर पर लॉन्च करने वाली है। इसके लिए इसमें लो-पावर वाले पार्ट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसमें 13.6 इंच का लो-एंड LCD डिस्प्ले और (पहली बार) एक आईफोन का प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐपल की इंटरनल टेस्टिंग में यह भी पाया गया है कि आईफोन का प्रोसेसर M1 प्रोसेसर के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर रहा है। इस डिवाइस को J700 कोड नेम से टेस्ट करते हुए स्पॉट किया गया है।
अभी कौन सा है सबसे सस्ता?
फिलहाल, M4 MacBook Air कंपनी का सबसे सस्ता लैपटॉप है, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 99,900 रुपये है। हालांकि, डिस्काउंट ऑफर्स में इसे करीब 80 हजार रुपये तक में खरीदा जा सकता है। ऐपल ने इस नए बजट लैपटॉप के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
मुख्य बातें (Key Points):
- ऐपल एक सस्ते मैकबुक पर काम कर रहा है, जो 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है।
- इसका मुकाबला क्रोमबुक और बजट विंडोज लैपटॉप से होगा।
- इसमें 13.6 इंच LCD डिस्प्ले और पहली बार आईफोन का प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- फिलहाल M4 MacBook Air (₹99,900) कंपनी का सबसे सस्ता लैपटॉप है।






