Bihar Election Phase 1 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए की 160 से ज्यादा सीटें जीतने का बड़ा दावा किया है। लेकिन इस टारगेट को हासिल करने के लिए एनडीए को पहले चरण की 121 सीटों पर ही दो-तिहाई जीत दर्ज करनी होगी, जो एक बड़ी चुनौती है।
पहले चरण में 80 सीटों की जरूरत
बिहार की कुल 243 सीटों में से पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। अमित शाह के 160+ सीटों के लक्ष्य को पाने के लिए एनडीए को पहले चरण की 121 सीटों में से कम से कम 80 सीटें जीतनी ही होंगी।
यह चुनौती इसलिए बड़ी है, क्योंकि 2020 के चुनाव में इन 121 सीटों पर मुकाबला कांटे का रहा था। तब महागठबंधन ने 61 और एनडीए ने सिर्फ 59 सीटें जीती थीं। यानी एनडीए को इस बार पिछली बार से 21 सीटें ज्यादा जीतनी होंगी।
क्या था 2020 का हाल?
2020 में इन 121 सीटों में से आरजेडी ने 42, बीजेपी ने 32, जेडीयू ने 23 और कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं। इस बार एनडीए की तरफ से जेडीयू 57, बीजेपी 48, चिराग पासवान की लोजपा (आर) 13, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम 2 और जीतनराम मांझी की ‘हम’ 1 सीट पर लड़ रही है।
सबसे बड़ा जिम्मा नीतीश पर
लक्ष्य हासिल करने का सबसे बड़ा जिम्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू पर है, क्योंकि वह पहले चरण में बीजेपी से ज्यादा 57 सीटों पर लड़ रही है। जेडीयू को 36 सीटों पर आरजेडी से और 13 सीटों पर कांग्रेस से सीधी लड़ाई लड़नी है। वहीं, बीजेपी की 48 में से 23 सीटों पर आरजेडी से सीधी टक्कर है।
चिराग-कुशवाहा ‘एक्स फैक्टर’
2020 में एनडीए का खेल बिगाड़ने वाले चिराग पासवान इस बार एनडीए के साथ हैं। पिछली बार चिराग के कारण जेडीयू को करीब 25 सीटों का नुकसान हुआ था, जिनमें से ज्यादातर सीटें पहले चरण की ही हैं। साथ ही, उपेंद्र कुशवाहा की वापसी से भी एनडीए को मध्य बिहार में ‘एक्स फैक्टर’ मिलने की उम्मीद है।
हालांकि, 20 साल की सत्ता विरोधी लहर और जनसुराज, AIMIM जैसे दलों की मौजूदगी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है।
बीजेपी के 11 मंत्रियों की साख दांव पर
पहले चरण में एनडीए के कई दिग्गजों की साख दांव पर है। दोनों डिप्टी सीएम- सम्राट चौधरी (तारापुर) और विजय सिन्हा (लखीसराय) की सीटों पर 6 नवंबर को ही मतदान है। इनके अलावा बीजेपी कोटे के 11 मंत्री, जिनमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (सीवान) और नितिन नवीन (बांकीपुर) भी शामिल हैं, उनकी किस्मत का फैसला भी पहले चरण में ही होगा।
मुख्य बातें (Key Points):
- अमित शाह ने बिहार में NDA की 160 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।
- इस लक्ष्य को पाने के लिए NDA को पहले चरण की 121 सीटों में से कम से कम 80 सीटें जीतनी होंगी।
- 2020 में NDA ने इन 121 सीटों में से सिर्फ 59 सीटें जीती थीं, जबकि महागठबंधन को 61 सीटें मिली थीं।
- पहले चरण में दोनों डिप्टी सीएम- सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत बीजेपी के 11 मंत्रियों की साख दांव पर है।






