Indian Women Cricketers Social Media : ICC वुमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया है। इंडिया टुडे की OSINT टीम के एनालिसिस के मुताबिक, जेमिमा रोड्रिग्स सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी सेंसेशन बनकर उभरी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 13 लाख नए फॉलोअर्स जुड़े हैं।
वर्ल्ड कप जीत के बाद ऑनलाइन पॉपुलैरिटी में टॉप 5 खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शैफाली वर्मा और राधा यादव रहीं। हालांकि, कुल फॉलोअर्स के मामले में स्मृति मंधाना 1.3 करोड़ के साथ अभी भी सबसे आगे हैं। जेमिमा 29 लाख के साथ दूसरे और कप्तान हरमनप्रीत कौर 25 लाख फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

जेमिमा की कहानी ने जीता दिल
इस जीत का सबसे ज्यादा फायदा जेमिमा को मिला। पिछले हफ्ते में उन्होंने अकेले 13 लाख नए फॉलोअर्स जोड़े। उनकी इस जबरदस्त पॉपुलैरिटी की बड़ी वजह उनके संघर्ष की कहानी रही। सेमीफाइनल के बाद उनके इंटरव्यू का वह वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने एंजायटी (Anxiety) से जूझने और हर दिन रोने की बात कबूली थी। इस सच्चाई ने उन्हें उन लाखों लोगों से जोड़ दिया, जो मानसिक स्वास्थ्य से लड़ रहे हैं।
हरमनप्रीत और दीप्ति की भी खूब चर्चा
टॉकवॉकर के ‘X’ (ट्विटर) डेटा के मुताबिक, कप्तान हरमनप्रीत कौर सोशल मीडिया चर्चाओं में सबसे आगे रहीं, उनका 70,000 से ज्यादा बार जिक्र हुआ। वहीं, 22 विकेट और 215 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनीं दीप्ति शर्मा के बारे में भी करीब 60,000 पोस्ट किए गए। फाइनल में 87 रन की शानदार पारी खेलने वाली 21 साल की शैफाली वर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता।

सेमीफाइनल के बाद बदला माहौल
गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर को वर्ल्ड कप शुरू होने पर ज्यादा पब्लिक इंटरेस्ट नहीं था। लेकिन 30 अक्टूबर (सेमीफाइनल) और 2 नवंबर (फाइनल) के दौरान, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर खिताब जीता, तब ज्यादातर खिलाड़ियों के नामों की सर्च अचानक आसमान छू गई।
मुख्य बातें (Key Points):
- वर्ल्ड कप जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स के इंस्टाग्राम पर 13 लाख नए फॉलोअर्स बढ़े।
- जेमिमा की एंजायटी वाली कहानी वायरल होने से उनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी।
- स्मृति मंधाना 1.3 करोड़ फॉलोअर्स के साथ अभी भी नंबर-1 भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
- कप्तान हरमनप्रीत कौर X (ट्विटर) पर 70,000 से ज्यादा जिक्र के साथ सबसे ज्यादा चर्चित रहीं।






