Bihar Election Violence : बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव के बीच हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के विधायक और प्रत्याशी अनिल कुमार (Anil Kumar) पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ। यह वारदात गया (Gaya) जिले के दिघौरा गांव (Dighaura Village) में हुई, जहां भीड़ ने उनके काफिले पर फायरिंग की और लूटपाट की कोशिश की।
विधायक अनिल कुमार अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए इलाके में पहुंचे थे, तभी अचानक कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
विधायक को लगी चोटें, गार्ड और ड्राइवर भी घायल
हमले में विधायक के हाथ, पीठ और पैर में चोट आई है। उनके गार्ड और ड्राइवर समेत कई समर्थक भी घायल हुए हैं। भीड़ ने न सिर्फ हमला किया बल्कि अनिल कुमार से मोबाइल फोन, सोने की चेन और नकदी भी छीन ली। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया।
अनिल कुमार बोले – हत्या की थी साजिश
घटना के बाद घायल विधायक ने कहा कि यह हमला पूरी तरह से साजिश (Conspiracy) के तहत हुआ। वे दिघौरा गांव के मांझी टोला में वोट मांगने जा रहे थे, तभी यादव समाज से जुड़े कुछ लोगों ने गाड़ी रोक ली। जब उनके गार्ड ने विरोध किया तो पथराव और फायरिंग शुरू हो गई।
अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि “यह मेरी हत्या की कोशिश थी, विपक्षी दलों के समर्थक अपराधियों को फिर से सक्रिय करना चाहते हैं।”
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय डीएसपी (DSP) ने बताया कि पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मौके से गोलियों के खोल और कुछ पत्थर बरामद किए गए हैं।
अनिल कुमार, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के विधायक हैं और इस बार टिकारी (Tikari) सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। वे पूर्व सांसद अरुण कुमार (Arun Kumar) के भाई हैं और उनका परिवार गया इलाके में काफी प्रभावशाली माना जाता है। 2010 में उन्होंने जेडीयू (JDU) के टिकट पर जीत दर्ज की थी, बाद में वे HAM में शामिल हो गए। उनके भतीजे रोमित कुमार (Rohmit Kumar) भी अतरी (Atri) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
गया जिले के दिघौरा में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के विधायक अनिल कुमार पर हमला।
-
प्रचार के दौरान भीड़ ने फायरिंग और लूटपाट की।
-
विधायक ने हत्या की साजिश का आरोप विपक्षी समर्थकों पर लगाया।
-
पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है।






