Asrani Death News 2025 — बॉलीवुड (Bollywood) से एक बेहद दुखद खबर आई है। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह असरानी (Asrani) का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। दिवाली की शाम करीब 4 बजे उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। असरानी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
असरानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा —
“श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वे एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली कलाकार थे जिन्होंने अपनी हास्य प्रतिभा से पीढ़ियों तक लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अमूल्य है।”
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा —
“असरानी जी ने अपने अभिनय से लोगों को हंसाने का जो सिलसिला शुरू किया था, वह हमेशा याद रहेगा। उन्होंने सादगी और हंसी से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।”
फिल्मी करियर और योगदान:
असरानी का फिल्मी करियर 50 साल से भी ज्यादा लंबा रहा। उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया और लगभग हर बड़े स्टार के साथ पर्दा साझा किया।
उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में ‘शोले’ का जेलर, ‘बावर्ची’, ‘कोशिश’, ‘परिचय’, ‘चुपके चुपके’, ‘रफू चक्कर’, और ‘छोटी सी बात’ जैसे यादगार रोल शामिल हैं।
उनका अंदाज़, टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग उन्हें भारतीय कॉमेडी का एक “स्कूल” बना देती है। असरानी का कहना था कि “कॉमेडी सिर्फ मज़ाक नहीं, बल्कि भावनाओं को हल्के अंदाज़ में कहने की कला है।”
असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। उनका जन्म 1 जनवरी 1940 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ था। उन्होंने पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उनकी पहली फिल्म 1967 में रिलीज़ हुई थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिनेमा में उन्होंने सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि कई गंभीर भूमिकाएं भी निभाईं। असल ज़िंदगी में असरानी बेहद सादगीपूर्ण और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से भारतीय सिनेमा का एक ऐसा अध्याय समाप्त हो गया है जिसने हंसी, भावनाओं और इंसानियत को एक साथ जोड़ा था।

मुख्य बातें (Key Points):
-
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन।
-
दिवाली की शाम मुंबई में ली अंतिम सांस, लंबे समय से बीमार थे।
-
PM मोदी और अमित शाह ने असरानी को श्रद्धांजलि दी।
-
असरानी ने 50 साल से ज्यादा लंबे करियर में 350 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय।
-
‘शोले’, ‘बावर्ची’, ‘रफू चक्कर’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों से घर-घर में बनाए पहचान।






