Punjab Former DGP Murder Case — पंजाब के पूर्व डीजीपी (Former DGP) मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) और उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना (Razia Sultana) पर बेटे की हत्या (Murder) का केस दर्ज होने से सियासी हलकों में हलचल मच गई है। हरियाणा के पंचकूला (Panchkula) पुलिस ने मुस्तफा, रजिया, उनकी बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया है। बेटे अकील की मौत पहले दवाओं की ओवरडोज बताई गई थी, लेकिन अब सामने आया पुराना वीडियो इस केस को नया मोड़ दे रहा है।
अकील मुस्तफा (Aqeel Mustafa), उम्र 35 वर्ष, की 16 अक्टूबर की रात पंचकूला में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिवार ने दावा किया कि मौत ओवरडोज़ से हुई, लेकिन अब सामने आए 27 अगस्त के वीडियो ने पूरे मामले को हत्या की दिशा में मोड़ दिया है।
इस वायरल वीडियो में अकील ने अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और पत्नी के बीच अवैध संबंधों (Illicit Relationship) के आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि “पत्नी मेरी है, लेकिन शादी जैसे डैड से की हो।” अकील ने यह भी कहा था कि परिवार उसकी हत्या की साजिश रच रहा है और उसे झूठे केसों में फंसाने की तैयारी चल रही है।
इसी वीडियो के आधार पर अकील के करीबी शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व DGP मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज की है।
वीडियो में अकील के गंभीर आरोप:
अकील ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर 16 मिनट 11 सेकंड का वीडियो डाला था। इसमें उसने कहा था कि उसने डेढ़ साल पहले अपने पिता और पत्नी को ड्रेसिंग रूम में आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। शादी के बाद से ही पत्नी उससे दूरी बनाए हुए थी।
उसने बताया कि उसे झूठे केसों में फंसाया गया, मेंटल प्रेशर में रखा गया और जबरन एक रिहैब सेंटर में भेज दिया गया। वीडियो में उसने कहा— “मुझे पागलों की दवाई दी जाती है, डराया जाता है कि अगर मैंने कुछ कहा तो रेप केस में फंसा देंगे।”
अकील ने कहा था कि उसकी मां और बहन भी उसकी हत्या की साजिश में शामिल हैं और परिवार इस बात पर चर्चा कर रहा था कि “इसका कुछ इंतजाम करो”।
पुलिस जांच और SIT का गठन:
पंचकूला पुलिस ने अकील की संदिग्ध मौत के बाद अब जांच तेज कर दी है। DCP सृष्टि गुप्ता के अनुसार, ACP स्तर के अधिकारी की अगुवाई में SIT (Special Investigation Team) बनाई गई है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शमशुद्दीन की शिकायत के मुताबिक, अकील का परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था और मौत से पहले उसे जान का खतरा था। फिलहाल पुलिस ने मामले में BNS की धारा 103(1) और 61 के तहत केस दर्ज किया है।
मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी रहे हैं और कांग्रेस सरकार के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते थे। लेकिन जब अमरिंदर ने उन्हें DGP नहीं बनाया तो दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए। बाद में मुस्तफा ने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार बने।
उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हैं और मालेरकोटला से कई बार विधायक रह चुकी हैं। वह 2017 में पंजाब की कैबिनेट मंत्री बनीं और सिद्धू के इस्तीफे के समर्थन में उन्होंने भी मंत्री पद से त्यागपत्र दिया था।
मुस्तफा की पुत्रवधू भी पंजाब वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन रह चुकी हैं। परिवार लंबे समय से राजनीति और प्रशासनिक दायरे में प्रभावशाली माना जाता है, लेकिन बेटे की रहस्यमयी मौत ने अब इस परिवार की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
-
पंजाब के पूर्व DGP Mohammad Mustafa और उनकी पत्नी Razia Sultana पर बेटे Aqeel की हत्या का केस दर्ज।
-
FIR में बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया।
-
वायरल वीडियो में अकील ने पिता और पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया था।
-
पंचकूला पुलिस ने SIT गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
-
मामला पंजाब की राजनीति और पुलिस सिस्टम दोनों को हिला देने वाला है।






