Punjab DIG Bribery Case – पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) रिश्वत मामले में गिरफ्तार होने के बाद इन दिनों चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल (Burail Jail Chandigarh) में बंद हैं। जेल सूत्रों के अनुसार, भुल्लर को जेल में किसी खास सुविधा की इजाजत नहीं दी गई है और वे आम कैदियों की तरह ही रह रहे हैं। अब तक उनसे मिलने कोई पारिवारिक सदस्य नहीं पहुंचा है। वे दिनभर जेल में रहते हैं और खाना भी साधारण कैदियों जैसा ही खा रहे हैं।
भुल्लर के खिलाफ नई FIR, शराब की बोतलें और कारतूस बरामद
लुधियाना (Ludhiana) के समराला इलाके में भुल्लर के खिलाफ नई FIR दर्ज हुई है। CBI ने उनके बोंदली स्थित फार्महाउस पर छापा मारकर 108 शराब की बोतलें (Liquor Bottles) और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग ₹2.89 लाख बताई जा रही है। यह मामला आबकारी अधिनियम की धाराओं 61, 1 और 14 के तहत दर्ज किया गया है। अब पुलिस Arms Act की धाराएं जोड़ने पर विचार कर रही है।
कैसे हुआ था खुलासा: एजेंट से लेकर गिरफ्तारी तक
16 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) के कारोबारी आकाश बत्रा से ₹8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले भुल्लर के एजेंट कृष्नु (Krishnu) को CBI ने सेक्टर-21 चंडीगढ़ से रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद CBI टीम ने खुद DIG भुल्लर को भी गिरफ्तार किया। आरोप है कि कृष्नु, DIG का निजी व्यक्ति था जो रिश्वत के लिए लोगों को फंसाने का काम करता था। गिरफ्तारी के बाद DIG और कृष्नु को चंडीगढ़ स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रदेश सरकार ने इसके बाद भुल्लर को निलंबित (Suspend) भी कर दिया है।
CBI की रडार पर 3 जिलों के 8 पुलिस अधिकारी
CBI अब अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है। सूत्रों के मुताबिक, रूपनगर (Rupnagar), मोहाली (Mohali) और फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) जिलों के 8 DSP स्तर के पुलिस अधिकारी जांच के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि बिचौलिए कृष्नु ने CBI को बताया कि उसके घर से मिले ₹21 लाख रुपये भुल्लर के ही थे और कई DSP मिलकर पैसे इकट्ठे करते थे। अब CBI इन अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी में है।
जेल में आम कैदियों जैसा जीवन
भुल्लर को बैरक नंबर 7 में रखा गया है। शुक्रवार शाम उन्हें जेल में लाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने रात के भोजन में सब्जी और रोटी खाई। अगले दिन सुबह चाय और ब्रेड, दोपहर में दाल-चावल और रात में आलू की सब्जी के साथ चावल लिया। वे जमीन पर गद्दा बिछाकर तकिए और चादर के साथ सोते हैं।
CBI जेल में भी पूछताछ कर सकती है
CBI चाहे तो अदालत की अनुमति से जेल में भी भुल्लर से पूछताछ कर सकती है। कोर्ट के आदेश के बाद एजेंसी जेल के भीतर तय स्थान पर सवाल-जवाब कर सकती है और उसका वीडियो रिकॉर्ड भी किया जा सकता है। अगर जरूरत पड़ी तो Production Warrant लेकर उन्हें बाहर लाकर भी पूछताछ की जा सकती है।
पंजाब पुलिस में पिछले कुछ वर्षों में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों ने सरकार की छवि पर कई बार सवाल उठाए हैं। DIG स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी ने पूरे सिस्टम को झटका दिया है। इससे पहले भी राज्य में कई अफसरों पर वित्तीय अनियमितताओं और अवैध कमाई के आरोप लग चुके हैं। CBI और ED की कार्रवाई से साफ है कि केंद्र अब पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों पर भी सख्त नजर रखे हुए है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
रिश्वत केस में फंसे DIG हरचरण सिंह भुल्लर बुड़ैल जेल में आम कैदियों जैसा जीवन जी रहे हैं।
-
CBI ने उनके फार्महाउस से 108 शराब की बोतलें और 17 कारतूस बरामद किए।
-
तीन जिलों के 8 DSP CBI के रडार पर, पूछताछ की तैयारी।
-
DIG को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, सरकार ने किया सस्पेंड।






