Chandigarh Train Accident की खबर ने मंगलवार शाम रेलवे अधिकारियों को अलर्ट कर दिया। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) पर प्लेटफॉर्म नंबर-6 के पास एक मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही Ambala Division के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य तेजी से शुरू हुआ और लगभग 45 मिनट के भीतर ट्रैक को फिर से दुरुस्त कर परिचालन शुरू कर दिया गया। वहीं Ambala DRM Vinod Bhatia ने तुरंत मामले की जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए हैं।
तकनीकी खराबी मानी जा रही वजह
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए थे। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी (Technical Fault) की संभावना जताई गई है। हादसे के वक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म के पास धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
लोको पायलट (Loco Pilot) की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन नियमों के अनुसार उसे मेडिकल और ड्रग टेस्ट से गुजरना होगा। रेलवे इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर पटरियों की जांच की और मरम्मत के बाद उन्हें परिचालन के लिए सुरक्षित घोषित किया।
ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
इस हादसे का असर Chandigarh Train Schedule पर भी पड़ा। ऊंचाहार एक्सप्रेस (Train No. 14218) जो शाम 4:45 बजे रवाना होनी थी, वह करीब दो घंटे देरी से 6:45 बजे चली। इसी तरह ट्रेन संख्या 15012 को भी लगभग डेढ़ घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। हालांकि देर शाम तक सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य कर दिया गया।
रेलवे सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के हादसे अक्सर इंजन या सिग्नलिंग सिस्टम में हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण होते हैं। पिछले कुछ महीनों में Northern Railway Zone में ट्रैक संबंधी मरम्मत कार्यों में तेजी लाई गई है, लेकिन मालगाड़ियों की अधिक आवाजाही के चलते ऐसे मामलों में सतर्कता की जरूरत बनी हुई है।
रेल मंत्रालय पहले ही सभी ज़ोन्स को इंजन और ट्रैक की preventive maintenance पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दे चुका है। इस घटना को उसी दिशा में एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 के पास मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा।
-
हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लोको पायलट की स्थिति स्थिर।
-
Ambala DRM Vinod Bhatia ने जांच के आदेश दिए, रिपोर्ट जल्द मांगी गई।
-
ऊंचाहार एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15012 एक से दो घंटे की देरी से चलीं।
-
तकनीकी खराबी (technical fault) को कारण माना जा रहा है।






