Rajya Sabha Nomination Fraud in Punjab : पंजाब में राज्यसभा चुनाव से पहले एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खुद को Janata Party का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले नवनीत चतुर्वेदी (Navneet Chaturvedi) पर आरोप है कि उन्होंने 20 विधायकों की जाली मुहरें और नकली हस्ताक्षर लगाकर नामांकन दाखिल किया। इस मामले ने पूरे राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा दिया है।
विधायकों का आरोप — “हमारी सहमति के बिना इस्तेमाल किए नाम और साइन”
अमृतसर से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap Singh) समेत 20 विधायकों ने विधानसभा सचिव और पंजाब DGP गौरव यादव (Gaurav Yadav) को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने नवनीत चतुर्वेदी को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रस्तावक (Proposer) नहीं बनाया।
विधायकों के अनुसार, चतुर्वेदी ने उनकी फर्जी मुहरें बनवाकर और नकली हस्ताक्षर कर नामांकन दाखिल किया। सोशल मीडिया पर इस फर्जीवाड़े के सबूत वायरल होने के बाद मामला सामने आया।

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू
पंजाब पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतें मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई (Legal Action) शुरू की गई है। शुरुआती जांच में पाया गया कि नवनीत चतुर्वेदी ने दो नामांकन दाखिल किए — एक 6 अक्टूबर 2025 और दूसरा 13 अक्टूबर 2025 को।
पुलिस ने जयपुर निवासी चतुर्वेदी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब फोरेंसिक और डिजिटल साक्ष्य (Forensic Evidence) जुटाए जा रहे हैं ताकि पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया जा सके।
कौन हैं नवनीत चतुर्वेदी?
बिहार के छपरा (Chhapra) में जन्मे नवनीत चतुर्वेदी पिछले एक दशक से दिल्ली में पत्रकारिता से जुड़े हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में साउथ दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें केवल 334 वोट मिले थे।
उन्होंने Geo Politics नामक किताब भी लिखी थी, जिससे वे एक बार फिर चर्चा में आए थे।
राज्यसभा सीट की पृष्ठभूमि
यह विवाद उस वक्त सामने आया जब AAP नेता संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी (Gurpreet Singh Gogi) के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था।
AAP उम्मीदवार रजिंदर गुप्ता (Rajinder Gupta) ने हाल ही में नामांकन दाखिल किया है, जिसमें CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) और संजीव अरोड़ा भी मौजूद थे।
राजनीतिक माहौल में गरमाहट
यह पूरा मामला पंजाब में राजनीतिक तापमान बढ़ा रहा है। एक ओर आप सरकार इस फर्जीवाड़े की जांच की बात कर रही है, वहीं विपक्ष इस घटना को AAP की निष्क्रियता से जोड़कर सवाल उठा रहा है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
नवनीत चतुर्वेदी ने पंजाब के 20 विधायकों की मुहर और हस्ताक्षर फर्जी बनाकर राज्यसभा नामांकन दाखिल किया।
-
शिकायत के बाद पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है।
-
आरोपी खुद को जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है और पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुका है।
-
यह विवाद राज्यसभा की खाली सीट पर चल रही नामांकन प्रक्रिया के बीच सामने आया है।






