Chennai Accident: चेन्नई (Chennai) के तिरुवल्लूर (Tiruvallur) जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एन्नोर थर्मल पावर प्लांट (Ennore Thermal Power Plant) में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस हादसे में कम से कम 9 मजदूरों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिल्डिंग का आर्च सेक्शन अचानक गिर पड़ा और उसके नीचे काम कर रहे कई प्रवासी मजदूर दब गए। मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
अस्पताल में इलाज जारी
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 5 अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उत्तरी चेन्नई (North Chennai) स्थित स्टेनली गवर्नमेंट हॉस्पिटल (Stanley Government Hospital) में घायलों का इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कुछ मजदूरों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
तमिलनाडु विद्युत बोर्ड (Tamil Nadu Electricity Board) के सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन और वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।
जांच शुरू, कारण अस्पष्ट
अवाडी पुलिस आयुक्तालय (Avadi Police Commissionerate) ने बयान जारी कर कहा कि घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में बताया गया कि निर्माण कार्य के दौरान स्ट्रक्चर का हिस्सा गिरा और मजदूर उसकी चपेट में आ गए। फिलहाल जांच टीम मौके पर तैनात है और हादसे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। हाल के वर्षों में कई जगह मजदूरों की मौत ऐसे ही हादसों में हुई है। श्रमिक संगठनों का आरोप है कि निर्माण कंपनियां अक्सर सुरक्षा नियमों (Safety norms) की अनदेखी करती हैं, जिसके चलते मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। चेन्नई का यह हादसा एक बार फिर इन सवालों को गहरा करता है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
चेन्नई के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहा।
-
हादसे में 9 मजदूरों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल।
-
4 मजदूरों की मौके पर मौत, 5 ने अस्पताल में तोड़ा दम।
-
पुलिस ने घटना की जांच शुरू की, हादसे की वजह अब तक साफ नहीं।






