बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को Final Voter List 2025 जारी कर दी है। इस सूची में यह तय होगा कि कौन-सा मतदाता आगामी चुनाव में वोट देने का अधिकार रखता है। अगर आपने अब तक अपनी और अपने परिवार की डिटेल नहीं देखी है, तो यह सबसे सही समय है।
फाइनल वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद तैयार की गई है। इसमें मृतक, स्थानांतरित या डुप्लीकेट एंट्री वाले नाम हटा दिए गए हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हर वोटर अपना नाम दोबारा चेक कर ले।
ऑनलाइन ऐसे देखें नाम – Step by Step Process
अपना और अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में देखने के लिए बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें:
-
सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं।
-
या सीधे वोटर सेवा पोर्टल खोलें: https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04
-
यहां State, District, Assembly और Language का चुनाव करें।
-
Roll Type में Final Roll-2025 को चुनें।
-
Captcha कोड भरें और नीचे दिए गए कॉलम से अपना बूथ और भाग संख्या चुनें।
-
अब Download PDF पर क्लिक करें और खुली हुई फाइल में अपना तथा परिवार का नाम ढूंढें।
ऑफलाइन भी उपलब्ध है लिस्ट
निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को भी यह सूची भेजनी शुरू कर दी है। जल्द ही यह लिस्ट बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के पास भी उपलब्ध होगी। यानी मतदाता सीधे अपने बूथ पर जाकर भी अपना नाम चेक कर सकेंगे।
क्यों अहम है यह लिस्ट?
भारत में हर विधानसभा चुनाव फाइनल वोटर लिस्ट के आधार पर होता है। जिनका नाम इसमें दर्ज होगा, सिर्फ वही लोग वोट डालने के पात्र माने जाएंगे। बिहार में करीब 7.24 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इस बार निर्वाचन आयोग ने दावा-आपत्ति प्रक्रिया के जरिए लाखों नए नाम जोड़े और गलत प्रविष्टियां हटाईं।
यानी अगर आपका नाम इस लिस्ट में है, तो आप निश्चित तौर पर वोट डाल पाएंगे। अगर नाम नहीं है, तो अब कोई सुधार की गुंजाइश नहीं बची है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी।
-
7.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज।
-
ऑनलाइन eci.gov.in और वोटर सेवा पोर्टल पर उपलब्ध।
-
जल्द ही हर विधानसभा में BLO के पास भी उपलब्ध होगी लिस्ट।






