Adani Defence Acquisition : अडानी समूह की कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने एविएशन सेक्टर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने प्राइम एयरो के साथ साझेदारी करते हुए भारत की प्रमुख प्राइवेट सेक्टर एमआरओ (Maintenance, Repair and Overhaul) कंपनी इंडमेर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (ITPL) में 100% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। यह अधिग्रहण होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के माध्यम से किया गया है, जिसमें ADSTL और प्राइम एयरो की 50-50 हिस्सेदारी है। प्राइम एयरो, इंडमेर टेक्निक्स के निदेशक प्रजय पटेल के स्वामित्व वाली कंपनी है। यह जानकारी अडानी एंटरप्राइजेज ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद दी। सौदे की खबर के बाद सोमवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4% और अडानी पोर्ट्स के शेयर में 2% से अधिक की तेजी देखी गई।
नागपुर (Nagpur) में ग्रीनफील्ड MRO सुविधा
यह अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड सुविधा महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) स्थित मिहान स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन (SEZ) में 30 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। यहां 10 हैंगर हैं, जिनमें एक साथ 15 विमान बे रखे जा सकते हैं। इस अधिग्रहण से भारत के एविएशन सेक्टर को एक बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
अडानी समूह का बयान
अडानी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अडानी ने कहा, “भारतीय एविएशन इंडस्ट्री ने हाल के वर्षों में जबरदस्त परिवर्तन देखा है और यात्री यातायात के मामले में यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उद्योग बन गया है। आने वाले समय में इंडियन एविएशन कंपनियां अपने बेड़े में 1500 से अधिक नए विमान शामिल करेंगी। यह अधिग्रहण भारत को वैश्विक MRO हब बनाने की दिशा में हमारा अगला कदम है और एकीकृत एविएशन सेवा इकोसिस्टम के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सेवाएं
कंपनी के मुताबिक, ITPL को DGCA, FAA (USA) और अन्य वैश्विक नागरिक उड्डयन नियामकों से अप्रूवल मिला हुआ है। यह कंपनी भारतीय और वैश्विक ग्राहकों को लीज रिटर्न चेक, हेवी C-चेक, स्ट्रक्चरल रिपेयर और एयरक्राफ्ट पेंटिंग जैसी पूरी रेंज की MRO सेवाएं उपलब्ध कराती है। इस अधिग्रहण से भारत के विमानन बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी।






