Maluka rejoins Akali Dal – पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल तब देखने को मिली जब पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका (Sikandar Singh Maluka) की वापसी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) में हो गई। इस खबर की पुष्टि स्वयं पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने की और यह भी बताया कि मलूका अब सीधे लुधियाना पश्चिम (Ludhiana West) उपचुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे।
सुखबीर सिंह बादल ने बयान जारी करते हुए कहा कि मलूका ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी वापसी से पार्टी को राजनीतिक और जन समर्थन दोनों ही स्तरों पर मजबूती मिलेगी। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी पंजाबियों को शिरोमणि अकाली दल को समर्थन देना चाहिए ताकि राज्य में शांति और विकास (Peace and Development in Punjab) का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।
गौरतलब है कि सिकंदर सिंह मलूका को पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से बाहर कर दिया गया था। हालांकि अब, रणनीतिक दृष्टिकोण से, पार्टी ने उन्हें फिर से शामिल कर लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार मलूका की वापसी खासकर लुधियाना वेस्ट उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई है, जहां उनकी जनाधार और पकड़ को देखते हुए पार्टी को प्रचार में बढ़त मिलने की उम्मीद है।
शिरोमणि अकाली दल में इस पुनःवापसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा है और इससे पार्टी के अंदर एक सकारात्मक संदेश जाएगा।






