Raja Raghuwanshi Murder Case : राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) मर्डर केस में अब पुलिस जांच ने बड़ा खुलासा कर दिया है। हत्या की गुत्थी को लेकर जो अंदाजा लगाया जा रहा था, वही वजह सामने आई है। मेघालय (Meghalaya) पुलिस की पूछताछ में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) ने स्वीकार किया है कि राजा की हत्या का कारण उसकी जबरन कराई गई शादी थी। इस कबूलनामे से यह स्पष्ट हो गया है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी जिसमें प्रेमी राज (Raj Kushwaha) ने मास्टरमाइंड की भूमिका निभाई।
ईस्ट खासी हिल्स (East Khasi Hills) के एसपी विवेक सायम (Vivek Syiem) ने जानकारी दी है कि सोनम ने हत्या की वजह में यह बात स्वीकारी कि वह शादी से खुश नहीं थी और उसे जबरन शादी के लिए मजबूर किया गया था। अधिकारियों के अनुसार यह मामला अब पूरी तरह से लव एंगल मर्डर केस में तब्दील हो गया है।
सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर (Indore) में हुई थी। लेकिन इस विवाह के महज 15 दिन बाद राजा की हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या का प्लान शादी के बाद नहीं, बल्कि पहले ही बना लिया गया था। सोनम हत्या की योजना के साथ ही राजा को लेकर शिलॉन्ग (Shillong) पहुंची थी, जहां 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। बाद में राजा की लाश 2 जून को एक खाई में मिली, जबकि सोनम को 9 जून को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) से गिरफ्तार किया गया।
इस सनसनीखेज केस में कुल पांच आरोपी शामिल हैं, जिनमें सोनम और उसका प्रेमी राज के साथ तीन और लोग भी शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में सभी ने राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली है। बताया जा रहा है कि हत्या की कोशिश पहले तीन बार की गई थी, लेकिन चौथी बार में जाकर योजना सफल हो पाई।
सोनम के परिवार की ओर से पहले यह दावा किया गया था कि शादी प्रेम विवाह नहीं बल्कि अरेंज मैरिज थी और किसी प्रकार का दबाव नहीं था। उनका कहना था कि दोनों की कुंडली मिलाकर विवाह कराया गया था और यह एक पारंपरिक रीति से हुआ विवाह था। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि राज और सोनम पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे और राज उसके भाई की फैक्ट्री में काम करता था। बताया गया है कि राज सोनम से उम्र में तीन साल छोटा है और दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे।
इस मामले में पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्य और आरोपियों के बयानों ने पूरे हत्याकांड को बेहद चौंकाने वाला और सुनियोजित साबित कर दिया है। अब यह मामला केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि धोखे, प्रेम, और जबरन रिश्तों के बीच उभरे गहरे विवाद का प्रतीक बन चुका है।






