Air India Ahmedabad Plane Crash with Vijay Rupani Onboard : गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हो गया, जब एयर इंडिया (Air India) की लंदन (London) जा रही फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई। इस विमान में कुल 244 लोग सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) भी शामिल थे। रूपाणी फ्लाइट में दूसरी पंक्ति की सीट संख्या 12 पर बैठे थे। उनकी टिकट की कॉपी और पैसेंजर लिस्ट में नाम की पुष्टि हुई है, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि विजय रूपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। रूपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और वह राजकोट वेस्ट (Rajkot West) सीट से विधायक रह चुके हैं। विमान में कुल 232 यात्री सवार थे, जिनमें 230 व्यस्क और 2 नवजात शिशु शामिल थे। इसके अलावा फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर भी थे।
एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से उड़ान भरी थी। लेकिन टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का अहसास हुआ। उसने तुरंत एटीसी (ATC) से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तब तक विमान अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। विमान एक घनी आबादी वाले इलाके मेघानीनगर (Meghaninagar) के पास एक पांच मंजिला इमारत के पीछे गिरा।
घटना के चश्मदीदों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विमान बहुत कम ऊंचाई पर उड़ते हुए नीचे आ रहा है, और अचानक जोरदार धमाके के साथ आग का गोला बन जाता है। इसके बाद चारों ओर काले धुएं का विशाल गुबार फैल गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पुलिस के साथ एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) और बीएसएफ (BSF) की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गईं। आग पर काबू पाने के बाद मलबे से कई घायलों को बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय सतर्क हो गए हैं और विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।






