CRPF Soldier Dismissed for Pakistan Connection : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी कूटनीतिक तनाव के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद (Muneer Ahmed) को पाकिस्तानी महिला से गुपचुप शादी करने और इस बारे में जानकारी छिपाने के कारण नौकरी से बर्खास्त (Dismissed from service) कर दिया गया है।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत सरकार पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर लगातार सख्त ऐक्शन ले रही है। जांच में पाया गया कि मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान (Meenal Khan) से शादी की थी और उसकी वीजा वैधता खत्म होने के बावजूद उसे भारत में शरण दी थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया
सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (DIG) एम दिनाकरन (M Dinakaran) ने बताया कि जवान को बिना किसी जांच प्रक्रिया के नियमों के तहत सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “मुनीर अहमद ने अपनी शादी के बारे में जानबूझकर जानकारी छिपाई और एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से भारत में शरण दी, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना गया है।”
वीडियो कॉल पर हुई थी शादी
सूत्रों के मुताबिक, मुनीर अहमद और मीनल खान की शादी पिछले साल 24 मई 2023 को एक वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए हुई थी। हालांकि, अहमद ने इसकी सूचना अपने विभाग को नहीं दी।
भारत सरकार द्वारा हाल ही में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिए जाने के बाद यह मामला उजागर हुआ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू की, तो इस शादी और महिला के भारत में रहने की जानकारी सामने आई।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती
गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2024 को जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त फैसले लागू किए, जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना और उन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ने के आदेश देना शामिल है।
सीआरपीएफ का सख्त ऐक्शन, सेना में बढ़ी सतर्कता
सीआरपीएफ अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सेना और अर्धसैनिक बलों में ऐसे मामलों को लेकर सतर्कता और कड़ी कर दी गई है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान और अन्य संबंधित पक्ष इस फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।






