Special Train from Katra to Delhi for Stranded Tourists: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद से सैलानियों में भारी डर का माहौल है। ज्यादातर मुसाफिर जल्द से जल्द सुरक्षित अपने घर लौटना चाहते हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। उत्तरी रेलवे (Northern Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार रात को कटरा (Katra) से नई दिल्ली (New Delhi) तक एक विशेष ट्रेन चलाई है। इस पहल की जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय (Himanshu Shekhar Upadhyay) ने दी। उन्होंने कहा कि यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो और भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
कटरा से दिल्ली के लिए चली स्पेशल ट्रेन
हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन नंबर 04612 बुधवार को रात 9:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी (Shri Mata Vaishno Devi) कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह ट्रेन 9:48 से 9:50 के बीच शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन (Shaheed Captain Tushar Mahajan Station), उधमपुर (Udhampur) पर रुकी और फिर रात 11 बजे जम्मू तवी स्टेशन (Jammu Tawi Station) पहुंची, जहां यह पांच मिनट के लिए ठहरी। ट्रेन गुरुवार सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली (New Delhi) पहुंचेगी। यात्रियों के आराम और सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन में सात जनरल कोच, आठ स्लीपर कोच, दो थर्ड एसी कोच, एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और दो लगेज ब्रेक वैन लगाए गए हैं। कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जरूरत पड़ने पर और चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि यदि जरूरत पड़ी तो यात्रियों की सुविधा के लिए और भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इसी बीच, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India – NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर परशोतम कुमार शर्मा (Parshotam Kumar Sharma) ने जानकारी दी कि रामबन (Ramban) के पास प्रभावित हाईवे को एक लेन के लिए खोल दिया गया है। फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।






