Gold Smuggling Case: अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) के सोना तस्करी मामले की जांच तेज हो गई है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basangouda Patil Yatnal) ने रान्या राव को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इस तस्करी में कर्नाटक सरकार के कई मंत्री भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने अभी किसी का नाम उजागर नहीं किया है और कहा कि विधानसभा सत्र में इसका खुलासा करेंगे।
इंडिया टुडे (India Today) की रिपोर्ट के मुताबिक, यतनाल ने कहा,
“उसने पूरे शरीर पर सोना लपेट रखा था। जहां भी छेद था, वहां सोना छिपाया था और तस्करी की थी।”
उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई थी गिरफ्तारी, 12.56 करोड़ का सोना जब्त
3 मार्च 2025 को बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) से रान्या राव (Ranya Rao) को गिरफ्तार किया गया था। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI – Directorate of Revenue Intelligence) ने उनके पास से 14 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही थी।
अधिकारियों के अनुसार, रान्या के घर की तलाशी लेने पर भी भारी मात्रा में संपत्ति बरामद हुई:
- 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण
- 2.67 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा
BJP विधायक ने किया बड़ा दावा – “विधानसभा में करूंगा खुलासा”
यतनाल (Basangouda Patil Yatnal) ने कहा कि
“मैं विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले में शामिल सभी मंत्रियों के नाम उजागर करूंगा। मैंने सबूत जुटा लिए हैं कि रान्या राव की सुरक्षा किसने सुनिश्चित की, उसे सोना लाने में किसने मदद की, और यह तस्करी कैसे हुई।”
BJP ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल, CM सिद्धारमैया से मांगा जवाब
कर्नाटक में विपक्षी पार्टी BJP ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को घेरा है। BJP नेताओं ने मांग की है कि सरकार उन मंत्रियों के नामों का खुलासा करे, जो इस तस्करी में शामिल हो सकते हैं।
Ranya Rao का दावा – “DRI अधिकारियों ने मुझसे जबरन हस्ताक्षर कराए”
रान्या राव ने खुद DRI अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि,
“DRI के अधिकारियों ने मुझसे मारपीट की और जबरदस्ती कुछ कागजों पर साइन करवाए। मुझे हिरासत के दौरान 10-15 बार थप्पड़ मारा गया।”
रान्या ने यह भी दावा किया कि उन्हें 50-60 लिखे हुए और 40 खाली कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया।
कौन हैं Ranya Rao? कर्नाटक के बड़े अधिकारी की बेटी निकलीं!
रान्या राव कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के. रामचंद्र राव (K. Ramachandra Rao) की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव पुलिस महानिदेशक (DGP) रैंक के अधिकारी हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक सरकार इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाती है और विधानसभा सत्र में क्या बड़े खुलासे होते हैं।