Chhattisgarh Police : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को पुलिस ने दावा किया कि एनकाउंटर में 31 नक्सलियों (Naxals) को मार गिराया गया, जिनमें से 28 की पहचान हो चुकी है। इनमें 17 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं, जिनपर कुल 1.10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में 6 जनवरी को हुए IED विस्फोट के मास्टरमाइंड सहित कई बड़े उग्रवादी शामिल थे। इस विस्फोट में 8 सुरक्षाकर्मियों और 1 नागरिक की मौत हुई थी।
एनकाउंटर में ढेर हुआ 8 लाख का इनामी हुंगा कर्मा
बस्तर रेंज (Bastar Range) के आईजी पुलिस सुंदरराज पी (Sundarraj P) ने बताया कि मारे गए 31 उग्रवादियों में से एक हुंगा कर्मा (Hunga Karma) भी शामिल है। वह प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) [Communist Party of India (Maoist)] के पश्चिम बस्तर डिवीजन का सचिव था और उसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आईजी सुंदरराज ने कहा, “हुंगा कर्मा 6 जनवरी को हुए हमले का मास्टरमाइंड था। वह 2006 में मुरकीनार कैंप (Murkinar Camp) हमले और 2007 में रानीबोदली कैंप (Ranibodli Camp) हमले में भी शामिल था। मुरकीनार में 11 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे, जबकि रानीबोदली में 55 सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी।” कर्मा को सोनकू (Sonku) नाम से भी जाना जाता था। वह 1996 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था और बीजापुर जिले के कई पुलिस थानों में उसके खिलाफ हमले, अपहरण और हत्या के 8 से अधिक मामले दर्ज थे।
एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने बरामद किए हथियार
आईजी ने बताया कि इस साल अब तक 81 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें से 65 सिर्फ बस्तर डिविजन (Bastar Division) में ढेर हुए हैं। बस्तर डिविजन में बीजापुर के अलावा सुकमा (Sukma), दंतेवाड़ा (Dantewada), नारायणपुर (Narayanpur), कांकेर (Kanker), कोंडागांव (Kondagaon) और बस्तर जिले शामिल हैं।
एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इनमें दो AK-47 राइफलें, पांच सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR), दो इंसास (INSAS) राइफल और तीन .303 बोर राइफल शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, वायरलेस सेट और नक्सली साहित्य भी जब्त किया गया है।
माओवादियों के शव सौंपे गए, पहचान जारी
आईजी सुंदरराज ने कहा, “पहचाने गए 28 नक्सलियों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं, जबकि बाकी तीन की पहचान की जा रही है।” पुलिस ने बताया कि इन मारे गए नक्सलियों में कई अन्य बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान के लिए फोरेंसिक जांच की जा रही है।
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी है अभियान
छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक 81 नक्सली मारे जा चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि बस्तर क्षेत्र में माओवादियों की पकड़ कमजोर हो रही है और आने वाले दिनों में उनके खिलाफ और भी बड़े ऑपरेशन किए जाएंगे।








