जालंधर (Jalandhar) से सांसद और पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद में चल रहे बजट सत्र (Budget Session) में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग की है। सांसद चन्नी ने कहा कि डॉ. सिंह के कार्यकाल में भारत (India) ने महत्वपूर्ण तरक्की (Progress) की है, लेकिन उन्हें संस्कार के समय उचित सम्मान (Respect) नहीं मिल पाया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने जोर देकर कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह अब भारत रत्न के हकदार (Deserving) हैं।
जालंधर के स्थानीय मुद्दे और कुंभ मेले की भगदड़
चन्नी ने अपने संसदीय क्षेत्र जालंधर के स्थानीय मुद्दों (Local Issues) जैसे शहर के बाईपास (Bypass) और विकास (Development) के बारे में भी बात की। उन्होंने कुंभ मेले (Kumbh Mela) में हुई भगदड़ (Stampede) का मुद्दा भी उठाया, जिसके लिए उन्होंने मिस मैनेजमेंट (Mismanagement) को जिम्मेदार ठहराया और सरकार से सदन में माफी (Apology) मांगने की मांग की।
डॉ. अंबेडकर की बेअदबी पर उठा सवाल
बीते दिनों अमृतसर (Amritsar) में डॉ. भीम राव अंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) की बेअदबी (Disrespect) के मामले को लेकर भी चन्नी ने सदन में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) इस बेअदबी के लिए जिम्मेदार है, और डॉ. अंबेडकर का सम्मान सिर्फ दलितों (Dalits) का नहीं, बल्कि सभी का है। उन्होंने भाजपा को बांटने की राजनीति (Divisive Politics) और नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
गृहमंत्री के बयान से भड़के लोग
चन्नी ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब देश के गृहमंत्री ही डॉ. अंबेडकर के बारे में गलत बयानबाजी (Incorrect Statements) करेंगे, तो लोगों को उकसाना (Incite) स्वाभाविक है। उन्होंने अमृतसर में एक व्यक्ति द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा (Statue) को तोड़ने की कोशिश को इसी का नतीजा बताया।








