नई दिल्ली (New Delhi) 31 जनवरी (The News Air): Congress नेता Sonia Gandhi के राष्ट्रपति Droupadi Murmu के संबोधन पर दिए गए “बेचारी” वाले बयान ने भारतीय राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा (BJP) ने इसे आदिवासी समाज (Tribal Community) का अपमान बताते हुए कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला बोला है। प्रधानमंत्री Narendra Modi और भाजपा अध्यक्ष JP Nadda ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है। वहीं, Priyanka Gandhi ने अपनी मां Sonia Gandhi का बचाव किया और कहा कि उनके बयान को “तोड़-मरोड़कर” पेश किया जा रहा है।
First formation from Congress after President's office issues a statement. Priyanka Gandhi Vadra says Sonia Gandhi, who is 78, has simply said that President must have been tired, she has utmost respect for President Droupadi Murmu. She says media has twisted her words. pic.twitter.com/WUHMotsEOU
— Anand Singh (@Anand_Journ) January 31, 2025
Priyanka Gandhi ने दी सफाई
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “मेरी मां 78 साल की महिला हैं। उन्होंने बस इतना कहा कि राष्ट्रपति जी इतना लंबा भाषण पढ़कर थक गई होंगी, ‘बेचारी’। मुझे लगता है कि वह उनके प्रति अत्यंत सम्मान रखती हैं।”
Sonia Gandhi ने क्या कहा था?
राष्ट्रपति Droupadi Murmu (Droupadi Murmu Speech) के अभिभाषण के बाद Sonia Gandhi ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं… वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी।”
BJP ने Sonia Gandhi के बयान पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री Narendra Modi (PM Modi) ने कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार (Congress Royal Family) का अहंकार आज फिर देखने को मिला। राष्ट्रपति मुर्मू (Droupadi Murmu) ने देश की उपलब्धियों पर शानदार भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस उनका अपमान करने में लगी रही।”
भाजपा अध्यक्ष JP Nadda ने भी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi Controversy) से माफी की मांग की और कहा कि कांग्रेस को आदिवासी समुदाय (Tribal Community) से माफी मांगनी चाहिए।
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) की प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) ने इस बयान को “अस्वीकार्य” करार दिया और कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू थकी हुई नहीं थीं। बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति भाषण के दौरान महिलाओं, किसानों और आदिवासियों के सशक्तिकरण की बात कर रही थीं और यह कभी थकाने वाला नहीं हो सकता।
BJP बनाम Congress: बढ़ता राजनीतिक तनाव
-
BJP ने Sonia Gandhi के बयान को राष्ट्रपति और आदिवासी समाज का अपमान बताया।
-
Congress ने कहा कि उनके बयान को “गलत तरीके से पेश किया गया।”
-
Priyanka Gandhi ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी मां का उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था।








