“डॉ. बलजीत कौर का बठिंडा में औचक निरीक्षण: आंगनवाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता परखी, बच्चों और महिलाओं से संवाद”

0
Dr. Baljit Kaur

चंडीगढ़, 08 जनवरी (The News Air): पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बठिंडा (Bathinda) के अर्बन इलाके में स्थित गांव भोखड़ा (Bhokhra) और गांव बाजक (Bazak) के आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य केंद्रों में दी जा रही सेवाओं और पूरक पोषण कार्यक्रम (Supplementary Nutrition Program – SNP) की गुणवत्ता का आकलन करना था।

ग्रैफिटी और रिकॉर्ड्स की जांच : गांव भोखड़ा के आंगनवाड़ी केंद्र में की गई ग्रैफिटी और एस.एन.पी. (SNP) के रिकॉर्ड की गहन जांच की गई। मंत्री ने मौके पर मौजूद लाभार्थियों, बुजुर्गों और महिला समूहों से बातचीत की। इस दौरान पेंशन संबंधित मुद्दों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

गांव बाजक में नई बिल्डिंग का दौरा : गांव बाजक में मनरेगा (MGNREGA) के सहयोग से बनाई गई आंगनवाड़ी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया। पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और केंद्र की गुणवत्ता पर फीडबैक लिया गया।

लाभार्थियों ने सरकार द्वारा दी जा रही पोषण सेवाओं (Nutrition Services) और अन्य सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

पोषण की गुणवत्ता की जांच : डॉ. बलजीत कौर ने मौके पर मिठा, नमकीन दलिया और प्रीमिक्स खिचड़ी को पकाकर उनकी गुणवत्ता जांची। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं को पोषण से भरपूर आहार उपलब्ध कराना है।

बच्चों के बौद्धिक विकास पर ध्यान: मंत्री ने बच्चों से संवाद कर उनकी कविताओं और अन्य रचनात्मक गतिविधियों को सुना। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) और सहायिकाओं द्वारा किए गए समर्पित कार्यों की सराहना की।

डॉ. कौर ने कहा, “पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में, बचपन की प्रारंभिक देखभाल और महिलाओं एवं बच्चों की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

विशेष अधिकारी उपस्थित : इस निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ (CDPO) पंकज कुमार, जिला कल्याण अधिकारी वरिंदर सिंह (Varinder Singh) और श्रीमती ऊषा जैसे अधिकारी भी उपस्थित रहे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments