“Prashant Kishor की वैनिटी वैन का विवाद: गाड़ी में गड़बड़ी का खुलासा, BPSC Protest ने पकड़ा तूल”

0
prashant kishore vanity van

Prashant Kishor News: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का अनशन जहां सुर्खियों में है, वहीं उनकी इस्तेमाल की गई लग्जरी वैनिटी वैन (Vanity Van) पर उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। Bihar Lok Seva Aayog (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना (Patna) के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की इस वैनिटी वैन में गड़बड़ी पाए जाने की बात सामने आई है।

परिवहन विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि वैनिटी वैन के रजिस्ट्रेशन (Registration) और चेसिस नंबर (Chassis Number) में गंभीर गड़बड़ी है। पुलिस ने वैन को जब्त कर जांच के लिए पटना जिला परिवहन कार्यालय (Patna District Transport Office) में रखा है।

वैन मालिक पर शक, ड्राइवर का बयान : वैनिटी वैन के ड्राइवर ने बताया कि वह इस गाड़ी को पिछले 10 साल से चला रहे हैं। गाड़ी के मालिक पूर्णिया (Purnia) के पूर्व सांसद पप्पू सिंह (Pappu Singh) हैं। पप्पू सिंह पहले भाजपा (BJP) में थे और अब कांग्रेस (Congress) में शामिल हो चुके हैं।

ड्राइवर के मुताबिक, गाड़ी पूरी तरह से वैध है, लेकिन परिवहन विभाग की जांच में गाड़ी के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने से विवाद गहरा गया है।

BPSC परीक्षा रद्द की मांग पर प्रशांत किशोर का अनशन जारी : प्रशांत किशोर ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है। इसके विरोध में उन्होंने आमरण अनशन (Hunger Strike) शुरू किया। सोमवार (6 जनवरी) को प्रशासन ने उन्हें अनशन के लिए गिरफ्तार किया था।

किशोर को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने संक्रमण, निर्जलीकरण और कमजोरी की समस्या बताई। मंगलवार (7 जनवरी) को उन्हें ‘बिना शर्त जमानत’ पर रिहा किया गया।

क्या है पूरा विवाद?

  • वैनिटी वैन पर आरोप: आरोप है कि वैनिटी वैन का रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर फर्जी है।
  • BPSC Protest: किशोर बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • वैन मालिक: वैन के मालिक पप्पू सिंह पहले बीजेपी सांसद थे और अब कांग्रेस में हैं।
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments