नई दिल्ली, 06 जनवरी (The News Air): आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को भावुक हो गईं जब मीडिया ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके बुजुर्ग पिता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही। सीएम आतिशी की आंखों से आंसू छलक पड़े, और कुछ पल तक वह कुछ बोल नहीं पाईं।
मुख्यमंत्री के भावुक होने के बाद, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने सीएम आतिशी की वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “आतिशी जी, आप दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। भाजपा ने आपको गाली देकर ना सिर्फ आपका, बल्कि दिल्ली की हर महिला का अपमान किया है। भाजपा को इस अपमान का जवाब दिल्ली की हर महिला देगी।”
“चुनाव जीतने के लिए बुजुर्गों को निशाना बनाना बेहद शर्मनाक” : सीएम आतिशी ने कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी ने अपनी पूरी जिंदगी एक शिक्षक के रूप में दिल्ली के हजारों गरीब और लोअर मिडल क्लास परिवारों के बच्चों को पढ़ाने में लगा दी। आज वह 80 साल के हैं और इतनी बीमार हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं पाते। क्या भाजपा अब चुनाव जीतने के लिए इतने बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएगी? यह राजनीति का कितना शर्मनाक स्तर है।”
“काम के आधार पर वोट मांगें, गालियां देकर नहीं” : मुख्यमंत्री ने कहा, “आज देश की राजनीति इतने निम्न स्तर पर गिर सकती है, यह मैंने कभी सोचा भी नहीं था। रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से 10 साल से सांसद हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वह कालकाजी के लोगों को बताएं कि उन्होंने इस क्षेत्र के लिए क्या किया? अपने काम के आधार पर वोट मांगें, यह दिखाएं कि उनके 10 साल का काम मेरे 5 साल के काम से बेहतर है।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर मैंने एक सड़क बनवाई है, तो उन्होंने 10 सड़कें बनवाईं। अगर मैंने 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए, तो उन्होंने 1,000 लगाए। अगर मैंने 1,000 स्ट्रीट लाइटें लगवाईं, तो उन्होंने 5,000 लगवाईं। इस पर वोट मांगें। लेकिन मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांगना न केवल शर्मनाक है, बल्कि दुखद भी है।”