नई दिल्ली, 25 दिसंबर (The News Air) मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना और संजीवनी योजना को फर्जी बताने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना की लोकप्रियता से पूरी तरह बौखला गई है। वह नहीं चाहती है कि इसका लाभ दिल्ली के लोगों को मिले। जबसे इन दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं, लोगों में जबरदस्त उत्साह है और रजिस्ट्रेशन कराने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। पूरी दिल्ली के अंदर लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अफसरों पर दवाब डालकर चाहे जो मर्जी नोटिस निकलवा ले, लेकिन दिल्ली की जनता को भाजपा पर नहीं, केजरीवाल पर भरोसा है। क्योंकि मैंने फ्री बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा और अच्छे स्कूल-अस्पताल देने का वादा किया था, उसे पूरा करके दिखाया। लेकिन भाजपा ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।
बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और सीएम आतिशी के साथ प्रेसवार्ता कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दो-तीन पहले मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना और संजीवनी योजना की घोषणा की थी। महिला सम्मान योजना के तहत अभी हजार रुपए मिलेंगे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इसके तहत हर महिला को 2100-2100 रुपए दिए जाएंगे। दिल्ली के कैबिनेट पहले से ही महिलाओं को 1000 रुपए महीना देने की योजना को मंजूर कर चुकी है और उसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। लेकिन मैंने एलान किया था कि अगर हम चुनाव जीत जाते हैं तो इसको बढ़ाकर 2100 कर दिया जाएगा। उसी तरह, हमने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का एलान किया है। इसके तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त कराएंगे, चाहे उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में हो या सरकारी अस्पताल में हो। इसमें भी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ लग रही है। लोग लाइन लगाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। लोग हमारे दफ्तर आ रहे हैं और लोग बहुत खुश हैं। मंगलवार शाम तक महिला सम्मान योजना में लगभग 12.50 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके थे, जबकि संजीवनी योजना में डेढ़ से पौने दो लाख बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। इस सबसे भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जाहिर तौर पर चुनावी घोषणा है। जनता को हमारे उपर भरोसा है। इसलिए वो रजिस्ट्रेशन करा रही है। जो-जो लोग रजिस्टर कर रहे हैं, उन लोगों को हम चुनाव के बाद इस योजना का लाभ दिलाएंगे। भाजपा का पूरा मकसद है कि जनता को 2100 रुपए की योजना का लाभ ना मिले। इनका पूरा मकसद है कि जनता को संजीवनी योजना का लाभ ना मिले। इनका पूरा मकसद है कि दिल्ली के अंदर किसी भी तरह से फ्री बिजली बंद हो। मैंने कहा था कि मैं जब मुख्यमंत्री था, मेरे ऊपर खूब दवाब डाला गया कि मैं दिल्ली की बिजली कंपनियों को अडानी को बेच दूं। ताकि दिल्ली के अंदर फ्री बिजली बंद हो जाए। लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया। मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक उनका केजरीवाल जिंदा है, मैं दिल्ली की फ्री बस यात्रा बंद नहीं होने दूंगा। ये चाहे मुझे दस बार जेल में डाल दें। मैं दिल्ली के अंदर महिलाओं को 2100 रुपए दिलाकर रहूंगा। आज भी रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। ये अफसरों पर दवाब डालकर जो मर्जी नोटिस निकलवा लें। लोगों को इनपर भरोसा नहीं, बल्कि केजरीवाल पर भरोसा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा है। इसलिए जाहिर तौर पर आम आदमी पार्टी रजिस्टर कर रही है। भाजपा कोई वादा करके रजिस्टर करने की कोशिश करे, तो उनके यहां कोई चार आदमी नहीं आएंगे। लोगों को इन पर भरोसा नहीं है। भाजपा ने कहा था कि वह 15-15 लाख रुपए देंगे, लेकिन नहीं दिए। भाजपा ने कहा कि हम दो करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन नहीं दिए। भाजपा ने कहा कि 2022 तक सब लोगों को पक्के मकान देंगे, लेकिन नहीं दिए। पिछली बार इन्होंने कहा था कि हम झुग्गियों के बदले पक्के मकान देंगे। लेकिन नहीं दिए। इन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। इन्होंने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन नहीं हुई। केजरीवाल ने कहा था कि बिजली फ्री करूंगा, कर दी। केजरीवाल ने कहा था कि शिक्षा अच्छी करूंगा, कर दी। केजरीवाल ने कहा था कि पानी मुफ्त दूंगा, दे दिया। केजरीवाल ने कहा था कि घर-घर पानी पहुंचाऊंगा, पहुंचा दिया। केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं को फ्री बस यात्रा दूंगा, दे दी। मैंने जो भी वादे किए थे, वह पूरे किए। इन लोगों ने वादे पूरे नहीं किए तो लोग इन पर क्यों भरोसा करेंगे?
वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि जो नोटिस अखबारों में जारी हुए हैं, वह पूरी तरह से गलत और झूठे हैं। भाजपा ने कुछ अफसरों पर दवाब बनाकर यह गलत सूचना अखबार में छपवाई है। इन अफसरों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही, इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। आज अखबार में यह सूचना निकाली गई कि महिला सम्मान जैसी कोई योेजना नहीं है। जबकि दिल्ली सरकार के कैबिनेट का फैसला है। दिल्ली सरकार का कैबिनेट डिसीजन का नोटिफिकेशन भी है। यह नोटिफिकेशन पब्लिक डोमेने में है कि यह स्कीम नोटिफाई हो चुकी है। उसके बावजूद भाजपा ने कुछ अफसरों पर दवाब बनाया है। उन अफसरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने हर महीने 1000 रुपए देने की स्कीम पास की। लेकिन उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की तरफ से यह गारंटी दी कि चुनाव जीतने के बाद सिर्फ 1000 रुपए नहीं, बल्कि 2100 रुपए दिए जाएंगे। उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की कि चुनाव जीतने के बाद जब फिर से सरकार बनेगी तब एक संजीवनी योजना लाई जाएगी। जिसमें बुजुर्गों को प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया जाएगा। यह स्वाभाविक बात है कि यह आम आदमी पार्टी की घोषणा है। यह अरविंद केजरीवाल की गारंटी है कि सरकार बनने के बाद संजीवनी योजना लाई जाएगी और 1000 रुपए को 2100 रुपए किया जाएगा। लेकिन भाजपा जो इस प्रकार की झूठी खबरें निकलवा रही हैं, यह सिर्फ और सिर्फ उनकी बौखलाहट दिखा रही है।