चंडीगढ़, 19 दिसंबर (The News Air): अपने दिल लुमिनाती टूर को लेकर पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों ख़ूब चर्चा में हैं, लेकिन उनके भारत ख़ास कर चंडीगढ़ में हुए शो को लेकर रोजाना नए विवाद सामने आ रहे हैं। बेशक इस कान्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने फैन्स का दिल जीत लिया हो, लेकिन वह अपने विरोधियों तथा प्रशासन को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। ख़बर आई है कि दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कान्सर्ट को लेकर नियमों की अवहेलना का मामला सामने आया है तथा इस मामले में आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने अदालत में दिया हल्फनामा : सैक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राऊंड चंडीगढ़ में आयोजित इस कान्सर्ट को लेकर प्रशासन की तरफ़ से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक हल्फनामा दाखिल किया गया है और कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान कान्सर्ट स्थल के आसपास शोर का स्तर निर्धारित सीमा से अधिक था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के तहत निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि रिकार्ड की गई और इस आधार पर अधिनियम 1986 और ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के तहत कार्यवाही की जा रही है। चंडीगढ़ साऊथ के एस.डी.एम. खुशप्रीत कौर की तरफ़ से यह हल्फनामा अदालत में दिया गया है। इसकी एक रिपोर्ट चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण सचिव को भी भेजी गई है और सख्त कार्यवाही की सिफ़ारिश की गई है।
लोकेशनों पर जांच में तयमानकों से ऊपर पाया गया ध्वनि का स्तर : गौरतलब है कि 14 दिसम्बर को चंडीगढ़ में आयोजित दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट की मंजूरी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ़ से दी गई थी, लेकिन उसमें कुछ शर्तें अंकित की गई थीं। इनमें प्रमुख शर्त यह थी कि कांन्सर्ट के आयोजन के दौरान ध्वनि का स्तर 75 डैसीबल से अधिक नहीं होगा। अदालत ने यह भी कहा था कि अगर ध्वनि का स्तर अधिक होता है तो कान्सर्ट के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ़ से इसी आधार पर आयोजक स्थल के आसपास तीन अलग-अलग लोकेशनों पर जांच की गई तो ध्वनि का स्तर 76 से 93 डैसीबल पाया गया, जिसके आधार पर आयोजकों पर एक्शन की तैयारी हो रही है।
इससे पहले करण औजला के शो में भी उड़ाई गई थी नियमों की धज्जियाँ : इससे पहले 7 दिसम्बर को चंडीगढ़ में करण औजला का भी कान्सर्ट हुआ था और इस दौरान भी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ट्रैफिक की समस्या के साथ-साथ ध्वनि का स्तर भी काफ़ी ज़्यादा था, जिसके कारण आसपास के रहने वाले लोगों ने विरोध जताया। इसी आधार पर एडवोकेट रंजीत सिंह ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में 21 दिसम्बर को ए.पी. ढिल्लों का शो 34 सैक्टर के प्रदर्शनी ग्राऊंड में होना था, जिसे अब 25 सैक्टर में शिफ्ट कर दिया गया है।