नई दिल्ली, 10 सितंबर (The News Air): एपल के इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक के कीनोट के साथ हुई। टिम कुक न कहा कि iphone 16 सीरीज के सभी मॉडल में एपल इंटेलिजेंस यानी एपल एआई का सपोर्ट मिलेगा। एपल इवेंट में पहला प्रोडक्ट एपल वॉच लॉन्च हुआ। एपल वॉच के साथ नई डिजाइन दी गई है। Apple Watch Series 10 में अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले और कॉर्नर की डिजाइन कर्व्ड है। इसमें OLED डिस्प्ले दी गई है। एपल ने कहा है कि आप किसी भी एंगल से एपल वॉच की डिस्प्ले को देख सकते हैं। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट है। Apple Watch Series 10 के साथ पहली बार फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वॉच के साथ क्रैश डिटेक्शन और फॉल डिटेक्शन भी दिया गया है।
Apple Watch Series 10, Watch Ultra 2 की कीमत
Apple Watch Series 10 की स्पेसिफिकेशन
Apple Watch Series 10 के साथ नया वाइड एंगल OLED डिस्प्ले है जिसका कॉर्नर राउंड है। एपल के मुताबिक Apple Watch Series 10 में अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है। Apple Watch Series 10, 9.7mm पतला है जिसे लेकर एपल ने कहा है कि यह अब तक की सबसे पतली एपल वॉच है। इसके साथ एल्युमीनियम फ्रेम मिलेगा।






