सोच रहे होंगे बाल ठाकरे…विजयवर्गीय ने साधा उद्धव पर निशाना,

0

मध्य प्रदेश, 05 अगस्त (The News Air): मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रविवार को खंडवा के गौरव दिवस में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नगर की पहचान और सुरों के सम्राट किशोर दा के जन्मदिन के अवसर पर उनकी समाधि पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरफनमौला कलाकार किशोर दा की समाधि की परिक्रमा करते हुए गीत गाकर स्वरांजलि भी दी।

मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजय विजयवर्गीय ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान विजयवर्गीय ने राहुल गांधी सहित समाजवादी पार्टी और उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बाला साहब ठाकरे जहां भी होंगे, वहां से उद्धव को देखकर सोचते होंगे, मैंने कैसा बेटा पैदा किया, जो हिंदुत्व के खिलाफ है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट थे, और उद्धव कुर्सी हृदय सम्राट हैं।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाया किशोर की समाधि पर गाना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गौरव दिवस मनाया जाता है। प्रदेश के खंडवा में यह गौरव दिवस चार अगस्त को खंडवा के गौरव किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। इसी गौरव दिवस में शामिल होने रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय भी खंडवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां गौरव दिवस पर किए जा रहे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया। वहीं उन्होंने किशोर कुमार की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी समाधि पर किशोर दा का नगमा भी गुनगुनाया।

बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय एक अच्छे भजन गायक भी हैं। वे अक्सर मंचों पर गीत गाते रहते हैं। खंडवा में भी उन्होंने समाधि के साथ-साथ मंच पर भी गीत गाकर समां बांध दिया। राहुल गांधी की राजनीति देश के लिए नुकसानदायक किशोर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस, सपा और उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला।

सदन में जिस तरह से राहुल गांधी हमलावर हैं, उसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी बचकाने बयान दे रहे हैं। मैं समझता हूं कि देश की राजनीति में अभी जिस तरह की शुरुआत हुई है, वह देश के हित में नहीं है। एक बड़ा सपना देश के प्रधानमंत्री ने देखा है कि हम देश को 2047 में दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाएं। उस दिशा में अगर विपक्ष भी साथ चलेगा तो देश को फायदा होगा। लेकिन राहुल गांधी जिस प्रकार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। वह देश के लिए भी नुकसानदायक है।

समाजवादी पार्टी पर भी साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के नेता का दुष्कर्म के एक मामले में नाम आने पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समय कौन-कौन माफिया उनके साथ थे। उनका चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे ही लोगों को संरक्षण देती है। ये सारा देश जानता है। सारा उत्तर प्रदेश जानता है। इसलिए दुष्कर्म के मामले में अगर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया, तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं है। क्योंकि जिस व्यक्ति में नैतिकता हो, वही इस बात का विरोध कर सकता है। जब नैतिकता ही नहीं हो, तो कुर्सी के लिए राजनीति करनी हो, वोट के लिए राजनीति करनी हो, उनसे समाज के कल्याण की राजनीति नहीं हो सकती।

मध्य प्रदेश में कर्ज ले रहे हैं और विकास कर रहे हैं
मध्य प्रदेश के लगातार कर्ज लेने के मामले में उन्होंने कहा कि कर्ज उसी को मिलता है। जिसकी बैंक कैपेसिटी हो। कर्ज हर किसी को नहीं मिलता हैं। कोई भी नगर निगम हो, राज्य हो या देश हो, जिसकी बैंक कैपेसिटी होगी, उसे ही कर्ज मिलेगा। यानी जिसकी क्षमता होती है, वही कर्ज ले सकता है। तो क्षमतावान व्यक्ति को ही कर्ज मिलता है। देश की क्षमता है, प्रदेश की क्षमता है। जब ही कर्ज ले रहे हैं, और विकास कर रहे हैं ।

उद्धव कर रहे हिंदुत्व के खिलाफ काम
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसी बीच उद्धव ठाकरे की बयान बाजी को लेकर भी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उद्धव जो बयान बाजी कर रहे हैं, वह फ्रस्ट्रेशन वाली बयान बाजी है। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे जहां भी होंगे, वहां से उद्धव को देखते होंगे, तो सोचते होंगे कि मैंने कैसा बेटा पैदा किया। जो हिंदुत्व के खिलाफ काम कर रहा है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments