मुंबई, 11 जुलाई (The News Air): माया नगरी मुंबई में इन दिनों ख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह की रस्म अदा की जा रही है, जहां इन रस्मों में कुछ रस्म विधि विधान के साथ पूजन की भी हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया में अनंत-अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी से पहले शिव शक्ति पूजन आयोजित किया गया था।
एंटीलिया में आयोजित हुए शिव शक्ति पूजन के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन से भगवान महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी को आमंत्रित किया गया था, जहां पुजारी ने एंटीलिया पहुंचकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले शिव शक्ति पूजन को विधि विधान से संपन्न कराया है।
जहां अब उज्जैन से मुंबई पहुंचे पुजारी विवाह होने तक वहीं रहेंगे।
एंटीलिया में शादी से पहले आयोजित हुए शिव शक्ति पूजन समारोह में अंबानी परिवार के अलावा फिल्मी जगत से जुड़े लोग भी सम्मिलित हुए थे, जहां अब उज्जैन से मुंबई पहुंचे पुजारी विवाह होने तक वहीं रहेंगे। पुजारी को उद्योगपति मुकेश अंबानी की ओर से विवाह समारोह से पहले आयोजित हुए शिव शक्ति पूजन के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद पुजारी ने एंटीलिया पहुंचकर अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के लिए हुए शिव शक्ति पूजन को विधि विधान से संपन्न कराया है।
फिल्मी जगत से जुड़े लोग पूजन में शामिल हुए थे।
एंटीलिया में संपन्न हुए शिव शक्ति पूजन के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन से पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट को भगवान महाकालेश्वर का प्रसाद और चांदी का बिल पत्र भेंट किया है। इस तरह देखा जाए तो शादी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट तक भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद भी पहुंच चुका है। शिव शक्ति पूजन समारोह के दौरान अंबानी परिवार भक्ति भाव में लीन नजर आ रहा था, तो वहीं फिल्मी जगत से जुड़े लोग पूजन में शामिल हुए थे। बता दें की अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी से पहले अलग-अलग रस्म अदा की जा रही है, जिनमें कुछ पूजन भी विधि-विधान से संपन्न हो रहे हैं।








