मिर्जापुर की गोलू गुप्ता एक्टिंग से पहले कर चुकी हैं कई नौकरियां,

0

Shweta Tripathi Birthday: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में गोलू गुप्ता का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी 6 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। श्वेता कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन उनकी पहचान ओटीटी से बनी है। वह कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।

1985 में दिल्ली में जन्मीं श्वेता त्रिपाठी के पिता गर्वंमेंट कर्मचारी हैं। श्वेता त्रिपाठी के बचपन के कुछ साल अंडमान निकोबार और मुंबई में बीता। उन्होंने फैशन कम्यूनिकेशन में डिग्री हासिल की है। श्वेता त्रिपाठी ने 29 जून 2018 को गोवा में रैपर और एक्टर चैतन्य शर्मा के साथ शादी की थी।

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले श्वेता त्रिपाठी ने कई नौकरी की। उन्होंने ग्लैमर की ही पैरलल फील्ड्स में नौकरी की। फैमिना मैगजीन में एक फोटो एडिटर की नौकरी की। इसके बाद असोसिएट डायरेक्टर और प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर नौकरी की। कुछ समय नौकरी करने के बाद श्वेता त्रिपाठी ने ऑल माय टी प्रोडक्शन्स नाम की थिएटर कंपनी खोली।

श्वेता त्रिपाठी ने साल 2011 में फिल्म ‘तृष्णा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म में श्वेता को किसी ने नोटिस नहीं किया। श्वेता त्रिपाठी को 2015 में आई फिल्म मसान ने बड़े पर्दे पर एक कमाल की एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया। फिल्म में श्वेता का रोल काफी छोटा था, लेकिन उसका असर पूरी फिल्म में देखने को मिला।

फिल्म ‘मसान’ में श्वेता त्रिपाठी ने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था। फिल्म में विक्की-श्वेता की छोटी सी लव स्टोरी दिखाई गई थी। इस फिल्म से विक्की कौशल ने बॉलीवुड डेब्यू भी किया था।

श्वेता त्रिपाठी अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सपोर्ट्स पर्सन भी हैं। स्कूल के दिनों से श्वेता खेलकूद में बढ़चढ़ हिस्सा लेती थीं। वह स्क्वॉश प्लेयर हैं। इसके अलावा वह एक अच्छी सर्फर भी हैं। इतना ही नहीं श्वेता प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर भी हैं। जब वह अंडमान एंड निकोबार आइलैंड में थीं, तब उन्होंने स्कूबा डाइविंग सीखी थी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments