नई दिल्ली, 01 जुलाई (The News Air) केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल करने के खिलाफ पूरा इंडिया गठबंधन लामबंद हो गया है। पिछले 10 साल से केंद्र सरकार द्वारा अपने राजनीतिक लाभ के लिए विपक्षी दलों के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। यह सिलसिला अभी भी जारी है। लिहाजा, सोमवार को कांग्रेस, टीएमसी, सपा और आम आदमी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने एकजुट होकर संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। इंडिया गठबंधन ने एक स्वर में केंद्र सरकार से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करने साथ ही जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तत्काल रिहा करने की मांग की। ‘‘आप’’ सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला है। इसी तरह, पूरे देश में विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर संसद पहुंचे। सभी दलों के सांसद और राज्यसभा सदस्य अपने हाथ में ‘जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो’ नारा लिखे पोस्टर लेकर संसद पहुंचे। सभी दल के नेता परिसर में एकत्र हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में तानाशाही-हिटलरशाही नहीं चलेगी, केजरीवाल को रिहा करो, ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो के जमकर नारे लगाए।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला है। बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू और महाराष्ट्र समेत देश भर में कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। आज पूरा इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। ट्रायल कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। ईडी केजरीवाल के खिलाफ दुर्भावना से काम कर रही है। इसके बावजूद सीबीआई ने झूठा मुकदमा लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया।








