High Level Committee for NTA: NEET पेपर लीक के बाद देशभर में मचे बवाल के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाईलेवल कमेटी का गठन किया है। एनटीए में सुधार के लिए गठित कमेटी के सदस्यों का ऐलान शनिवार को किया गया। कमेटी में इसरो के पूर्व प्रमुख, एम्स डायरेक्टर सहित कई दिग्गजों को शामिल किया गया है। यह कमेटी एनटीए में सुधार और पेपर लीक से निपटने के लिए आगामी परीक्षाओं के लिए एसओपी तैयार करेगी।








