नई दिल्ली, 12 जून (The News Air) : तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद PM मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है। बता दें कि इटली के अपुलिया में 14 जून को जी7 शिखर(G7 Summit) सम्मेलन का आयोजन होना है।
Highlights
. कल Italy जाएंगे PM मोदी
. जी7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
. Giorgia Meloni के साथ करेंगे बैठक
PM मोदी G7 Summit में लेंगे हिस्सा
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद PM मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है। बता दें कि इटली के अपुलिया में 14 जून को जी7 शिखर सम्मेलन(G7 Summit) का आयोजन होना है। मिली जानकारी के मुताबिक विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बुधवार को बताया, ‘इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें जी7 शिखर सम्मेलन(G7 Summit) में हिस्सा लेने के लिए कल इटली के अपुलिया जाएंगे।

G7 Summit में Giorgia Meloni से होगी मुलाकात
शिखर सम्मेलन(G7 Summit) में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हैं। यूक्रेन में रूस के आक्रमण पर एक सत्र में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के भी भाग लेने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि मोदी के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी होगा जिनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के भी शामिल रहने की संभावना है।









