Haldiram IPO: आईपीओ लाने की तैयारी? इस कारण हिस्सेदारी बेचने की योजना पर नहीं बन पा रही बात

0

Haldiram IPO: भुजिया नमकीन के रूप में मशहूर हल्दीराम आईपीओ ला सकती है। पहले यह दूसरे रास्ते से फंड जुटाने की तैयारी कर रही थी लेकिन अग्रवाल फैमिली जिस वैल्यूएशन पर फंड जुटाना चाहती थी, वह वैल्यूशन नहीं मिल सका तो अब आईपीओ के विकल्प पर विचार हो रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक ब्लैकस्टोन इंक की अगुवाई में अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी और जीआईसी के कंसोर्टियम के साथ-साथ बेन एंड कंपनी और टेमासेक होल्डिंग्स ने मई में इसके लिए अपनी बोली दाखिल की थी। हालांकि बात बन नहीं पाई।

वैल्यूएशन में कितना आ रहा फर्क

हल्दीराम को मई में जो बोलियां हासिल हुई थीं, वह 800-850 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर हासिल हुई है। हालांकि अग्रवाल परिवार को उम्मीद 1200 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन की थी। चूंकि वैल्यूएशन के चलते बात बन नहीं पाई तो आईपीओ के विकल्प पर गौर हो रहा है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस पर अभी शुरुआती दौर का ही विमर्श हो रहा है और शेयरहोल्डर्स अपनी प्राइस कम कर सकते हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments