शामली 08 जून (The News Air): यूपी में शामली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है जहां सैलून में एक नाई थूक लगाकर ग्राहक का मसाज कमर रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो में आरोपी नाई एक शख्स के चेहरे का मसाज कर रहा है जिसमें युवक अपने थूक का इस्तेमाल कर रहा है। वो अपने हाथों पर थूक लगा कर ग्राहक का मसाज कर रहा है। युवक की इस घटिया हरकत को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
देखें VIDEO-
Is your barber also a Muslim?
In this video, you're seeing Amjad, a Muslim from Shamli, UP. pic.twitter.com/r0RNhZSbai
— SUDHIR (@seriousfunnyguy) June 8, 2024
वायरल वीडियो भवन थाना क्षेत्र के भनेड़ा उद्दा गांव का है। आरोपी युवक का नाम इरफान बताया जा रहा है जो भनेड़ा उद्दा के बस स्टैंड पर सैलून चलाता है। पर आरोपी चेहरे की मसाज करते हुए थूक लगाकर मसाज करता हुआ नजर आया। नाई के इस घटिया मानसिकता की वजह क्या है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।